PATNA:केरल के वस्त्र निर्माताओं ने बिहार से छह करोड़ रुपये की खादी खरीदना का ऑर्डर दिया है, जिससे खादी समितियों में उत्साह है। गांधी जयंती पर उद्योग विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के प्रधान सचिव डॉ। एस। सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार की खादी से रेमंड्स और अरविंद मिल्स ने सूट बनाने की पहल की है। डिजायन पर काम चल रहा है। पर्यावरण संरक्षण को मद्देनजर रख बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बैग, पेपर बैग एवं शापिंग बैग बनाएगा, जिसका डिजाइन निफ्ट, पटना ने तैयार किया है। यह पहल पॉलीथिन पर प्रस्तावित प्रतिबंध को असरदार बनाएगी।

लैपटॉप के लिए दी जाएगी राशि

डॉ। सिद्धार्थ ने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, एक विचार है। गांवों की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने का यह बड़ा माध्यम है, क्योंकि खादी ही गांव में बनता है, जबकि बाकी कपड़े शहरों की फैक्ट्रियों में बनते हैं। खादी को बढ़ावा देने के लिए विभाग खादी संस्थाओं को कार्यशील पूंजी, चरखा आदि के साथ-साथ मार्केटिंग लिंकेज उपलब्ध करा रहा है। क्रेता-विक्रता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। केरल से छह करोड़ का ऑर्डर मिलना इसी का नतीजा है। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि खादी को जीविका से भी जोड़ा जा रहा है। भोजपुर में सौ जीविका समूहों को सूत कताई का काम दिया गया है। खादी संस्थाओं को लेखा के लिए लैपटॉप एवं टैली सॉफ्टवेयर खरीदने को राशि दी जाएगी। 41 खादी संस्थाओं को लैपटॉप के लिए 46 हजार रुपये और टैली के लिए 18 हजार रुपए दिए गए।

Posted By: Inextlive