-यूपीपीसीएल ने जारी किया बजट, फाइनेंशियल प्रॉब्लम से नहीं जूझना पड़ेगा

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: कानपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है। ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई के लिए अब केस्को को फाइनेंशियल प्रॉब्लम से नहीं जूझना पड़ेगा। यूपीपीसीएल ने केस्को को 11.10 करोड़ रुपए एलॉट किए हैं। जिससे कानपुराइट्स को क्वॉलिटी पॉवर सप्लाई हो सके।

चार डिवीजन चुन गए

केस्को ने ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई के लिए फिलहाल चार डिवीजन चुने हैं। इनमें दादा नगर, गुमटी, सर्वोदय नगर व नवाबगंज डिवीजन शामिल हैं। सिटी के 20 में से केवल चार डिवीजन चुने जाने के पीछे ऑफिसर एक बड़ी वजह फाइनेंशियल प्रॉब्लम भी बता रहे हैं। हालांकि ऑफिसर्स ने चार डिवीजन चुने जाने का कारण इनका थ्रू रेट 6 रुपए से अधिक बताया था। फिलहाल ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई के लिए इन डिवीजन में केस्को एयर सर्किट ब्रेकर और टीपीएमओ लगा रहा है। जिससे कि ट्रांसफार्मर में खराबी या फॉल्ट होने पर पूरा 11 केवी फीडर (लाइन) न बंद करना पड़े। एसीबी, टीपीएमओ के जरिए केवल उसी ट्रांसफॉर्मर बन्द करके फॉल्ट सुधारने का काम किया जा सके। इधर यूपीपीसीएल ने ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई के लिए केस्को को 11.10 करोड़ रुपए एलॉट किए हैं। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक बजट मिलने से ट्रिपिंग फ्री पॉवर सप्लाई के लिए जरूरी काम कराना आसान हो जाएगा.इससे इस योजना कुछ अन्य डिवीजन भी शामिल करने में भी आसान रहेगा।

ये हैं डिवीजन

डिवीजन-- कनेक्शन

दादा नगर--

गुमटी--

सर्वोदय नगर--

नवाबगंज--

2.72 करोड़ दैवीय आपदा के लिए

Posted By: Inextlive