Kanpur: केस्को की मनमानी पर रोक लगाने के लिए यूपीपीसीएल ऑफिसर अब सीधे उपभोक्ताओं के संपर्क में रहेंगे


KESCo exposed!शायद केस्को के कारनामों की शिकायत यूपीपीसीएल के आला अधिकारियों तक पहुंच चुकी हैं। तभी तो यूपीपीसीएल ने उसकी मनमानी पर रोक लगाने की तैयारी कर ली। अब यूपीपीसीएल के ऑफीसर्स सीधे कंज्यूमर्स से रूबरू होकर उनकी परेशानियां सुनेंगे और केस्को के दावों को परखेंगे। इसके लिए कंज्यूमर्स के नाम और पते ही नहीं, उनके सेलफोन नम्बर भी उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड कलेक्ट करा रहा है। नहीं चलेगी आंकड़ेबाजी


पॉवर रोस्टरिंग के अलावा घंटों लाइट गुल रहती है। कभी अंडरग्र्राउंड फाल्ट के कारण 30-30 घंटे तक लाइट गुल रहती है तो कभी ट्रांसफॉर्मर में खराबी के चलते 24 घंटे में 1-2 घंटे मुश्किल से लाइट मिलती है। लाइन टूटने, पोल टूटने, ओवरलोडिंग, जम्फर कट जाने आदि की वजहों से बिजली की आंखमिचौली आम हो चुकी है। मगर केस्को ऑफिसर आकड़ेबाजी कर यूपीपीसीएल को हर महीने भेजने वाली रिपोर्ट में सबकुछ ठीक दिखा देते हैं। जबकि हकीकत ये है कि पॉवर क्राइसिस की वजह से आए दिन सबस्टेशन पर हंगामें, तोडफ़ोड़ और सडक़ जाम जैसी घटनाएं हो रही हैं। इनकी किसी ने नहीं सुनी

पिछले करीब दो महीने से शास्त्री नगर कॉलोनी के एक हिस्से में रहने वाले लोग लो वोल्टेज की समस्या का सामना कर रहे हैैं। मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। लोग सबस्टेशन से डिवीजन और डिवीजन से केस्को मुख्यालय तक के चक्कर लगाने को मजबूर हैैं। कुछ ऐसा ही हाल गुमटी नं.5 सबस्टेशन से जुड़े लोगों का है। यहां के कुछ एरियाज का हाल तो बहुत खराब है। रोस्टरिंग के अलावा अगर चार घंटे भी लाइट मिल जाए तो बड़ी बात है। लाइट आते ही वोल्टेज बिल्कुल कम हो जाता है और कुछ देर बाद लाइट चली जाती है। घंटों शिकायत के बाद भी कोई कर्मचारी या ऑफिसर्स सुनता नहीं है और लोग परेशान होते रहते हैं।हर सबस्टेशन पर 10 कन्ज्यूमर्सकेस्को कन्ज्यूमर्स की इन्हीं दिक्कतों की भनक शायद यूपीपीसीएल ऑफिसर्स को लग चुकी है। इसीलिए उन्होंने हर सबस्टेशन से जुड़े दस कन्ज्यूमर्स के नाम, पते और सेलफोन नंबर कलेक्ट करवाना शुरू कर दिया है। इसमें उन्होंने फीडर के आखिरी में जुड़े उपभोक्ताओं को भी शामिल किया है, जिससे मेंटीनेंस, वोल्टेज आदि की सही जानकारी मिल सके। इन नंबर्स पर करें शिकायतयूपीपीसीएल(टोलफ्री)-18001808752पेड़ गिरा, तीन सबस्टेशन बन्द

पॉलीटेक्निक के पास पेड़ गिरने से चमनगंज, चीना पार्क व साइकिल मार्केट परेड सबस्टेशन चार घंटे तक बन्द रहे। इस सबस्टेशनों से जुड़े करीब डेढ़ लाख लोगों को पूरी दोपहर बिजली के बिन ही गुजारनी पड़ी। वहीं लगातार दूसरे आरपीएच ओल्ड सबस्टेशन का पॉवर ट्रांसफॉर्मर बन्द हो गया। इससे ग्वालटोली, मकबरा, लालइमली आदि शाम को अंधेरे में डूबे रहे। इससे पहले ट्रांसफॉर्मर जलने से आर्य नगर में दिनभर पॉवर क्राइसिस बनी रही। जूही हॉर्समैन बाग सबस्टेशन के एचटी केबल में फाल्ट जूही हमीरपुर रोड, बारादेवी सब्जी मंडी की लाइट गायब रही।

Posted By: Inextlive