बॉलीवुड डायरेक्‍टर केतन मेहता की बायोपिक 'माउंटेन मैन' के रिलीज होने का रास्‍ता साफ हो गया है। इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बिहार के मांउंटेन मैन दशरथ मांझी की भूमिका में होंगे।


अगस्त में आएगी मांउटेन मैनकानूनी मामलों में फंसने के बाद आखिरकर केतन मेहता की फिल्म 'माउंटेन मैन' रिलीज होने को तैयार है। फिल्म को दो साल से रिलीज होना का इंतजार था। फिल्म बिहार पर केंद्रीत है। मेहता की फिल्म दशरथ मांझी पर आधारित है जो बिहार में माउंटेन मैन के नाम से चर्चित रहे हैं। प्रोजेक्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टार हैं। फिल्म पर दूसरे फिल्ममेकर ने दावा किया था कि मांझी की लाइफ स्टोरी के अधिकार उनके पास पहले से हैं। सूत्र ने बताया, 'मेहता ने कोर्ट में यह केस जीत लिया है। वायकॉम ने फिल्म को रिलीज करने की जिम्मेदारी ली है। फिल्म को साल 2013 में शूट किया गया था। यह इस साल अगस्त में थिएटर में रिलीज होगी।'कोर्ट ने लगाया था स्टे
फिल्ममेकर धनंजय कपूर ने मेहता की फिल्म पर स्टे लगवाया था। उनका कहना था कि मांझी के जीवन के अधिकार हमारे पास हैं। जुलाई 2007 में मांझी पर बायोपिक बनाने के लिए हमने यह अधिकार लिए थे। मेहता ने कहा, 'यह एक प्रेरणादायक फिल्म है। यह दुर्भाग्य है कि हमें इसके लिए भी कानूनी लड़ाई लड़ना पड़ी। फिल्म आखिरकर 21 अगस्त को रिलीज होगी।'साभार: नई दुनिया

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra