इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के ट्वीट ने दिखाया असर. उन्होंने वीज़ा में देरी का मामला एक ट्वीट के ज़रिए उठाया था. उसके बाद उन्हें भारत का वीज़ा मिल गया है.


पीटरसन ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग बेवसाइट ट्विटर पर लिखा कि वो तत्काल भारत की यात्रा करना चाहते हैं. लेकिन भारतीय दूतावास उनका पासपोर्ट पिछले दस दिन से रखे हुए है.@KP24 हैंडल से किए गए इस ट्वीट में पीटरसन भारतीय विदेश मंत्रालय और इंडियन डिप्लोमेसी को टैग भी किया.उनके इस ट्वीट को 123 लोगों ने रीट्वीट किया और 85 लोगों ने पसंद किया.पीटरसन के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि इस आयोजन को खेल मंत्रालय की स्वीकृति मिलने की ज़रूरत है.आयोजकों को ज़रूरी अनुमति मिल जाने के बाद भारतीय दूतावास उन्हें तुरंत वीज़ा ज़ारी कर देगा.


इस ट्वीट के एक घंटे बाद किए एक दूसरे ट्वीट में सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि एक अच्छी ख़बर है.  ट्विटर पर की गई प्रतिक्रिया (ट्विप्लोमेसी) काम कर गई है. खेल मंत्रालय से ज़रूरी मंजूरी अभी मिली है. अब भारतीय दूतावास ज़ल्द ही वीज़ा जारी कर देगा. हम जल्द ही आपको भारत में देखेंगे.ट्वीट पर ट्वीटपीटरसन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैप्टन राहुल मील ने @MEAIndia और @IndianDiplomacy को टैग करते हुए लिखा कि वह विदेश मंत्रालय में बड़ा अधिकारी है और वो आपको आश्वस्त करेंगे.

वहीं डैमन कालवरी ने लिखा, "शायद उन्हें इस बात की चिंता है कि आप वहाँ फिर क्रिकेट खेलने लगेंगे."दक्षिण अफ़्रीका में पैदा हुए  केविन पीटरसन इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेलते थे. लेकिन ऐशेज़ श्रृंखला में 5-0 से मिली पराजय के बाद उन्हें टीम से हटा दिया गया था.इसके बाद उन्होंने एकदिवसीय और ट्वेंटी-2 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन पर आरोप लगाया था कि वो आउट होने से बचने के लिए अपने बल्ले पर एक विशेष प्रकार का टेप लगाते हैं.

Posted By: Subhesh Sharma