Our father of the nation Mahatma Gandhi set an example by spinning khadi on his charkha or spinning wheel making clothes with the woven fabric.

गांधीगीरी कभी भी रेलिवेंस के बाहर नहीं होती। बेशक आपको लगने लगे कि यह एक पुरानी और चलन से बाहर की चीज है लेकिन सच यही है कि बापू से लेकर अन्ना  तक हर किसी ने साबित किया है कि गांधी जी की आइडियलॉजी किसी एक दौर के लिए नहीं बल्कि हर दौर के लिए सही और रेलिवेंट है।
यूं तो एलिगेंट और इण्डियन लुक के लिए खादी हमेशा ही प्रिफर की जाती रही है। लेकिन अन्ना ने गांधी को फिर से फैशन में ला दिया है और इसी लिए खादी से बनी ड्रेसेज फैशन वर्ड में अपना असर दिखाने लगी हैं।


गांधी जी के स्टाइल में सबसे ज्यादा फेमस है उनकी टोपी जो गांधी टोंपी के नाम से ही फेमस है। ट्रेंड में लौट आयी है गांधी टोपी।

दूसरी जिस ड्रेस पर गांधी जी का स्टैंप है वह है खादी कुर्ता जो शुरू से लेकर आज तक कैजुअल और ट्रेडिशनल दोनों तरह के फैशन में अपनी प्रेजेंस बनाए हुए है।

गर्ल्स में भी खादी के कुर्तो की काफी डिमांड रहती है। खास तौर पर उन गर्ल्स में जो सोशलाइट या इंटलेक्चुबल इलीट क्लास में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।

खादी को सर्पोट करते टाइम गांधी जी ने भी नहीं सोचा होगा कि आने वाल दिनों में खादी की साड़ी मार्डन इलीट क्लास की फेवरिट बन जाएगी। आज कल खादी की साड़ी हैं हाटेस्ट  फैशन वियर।

 

Posted By: Inextlive