-गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा भाव और धूमधाम से मनाया गया खालसा सृजना दिवस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: श्री गुरु सिंह सभा की ओर से रविवार को गुरुद्वारा साहिब में खालसा सृजना दिवस बड़ी धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. जहां गुरुद्वारा साहिब में संगतों ने साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब को शीश नवाकर मत्था टेका. वहीं श्री गुरु ग्रंथ साहिब की फूलों से सुसज्जित पालकी को देखकर संगत निहाल हो उठी. सृजना दिवस पर ज्ञानी हरपाल सिंह हेड ग्रंथी श्री फतेहगढ़ साहिब वाले, भाई अमरजीत सिंह हजूरी रागी व भाई जसकिरत सिंह ने गुरु गोविंद सिंह द्वारा गायन वाणी खालसा मेरो रूप है खास, खालसे में हौं करो निवास का श्रवण कराया.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सृजना दिवस के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह ने संगतों को दिवस की महत्ता बताई और बैसाखी की बधाई दी. उन्होंने प्रेरणा दी कि अधिक से अधिक लोग अमृत छकें व गुरुवाले बनें. इस दौरान जलियावालां बाग नरसंहार के सौ वर्ष होने पर उन शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही गुरु का लंगर ग्रहण करने के लिए संगतों की कतार लगी रही.

Posted By: Vijay Pandey