Salman to train invarious forms of martial arts in Korea for the upcoming movie Kick.


अपने दुश्मनों से लडऩे के लिए बस अपनी शर्ट उतारना उनके लिए काफी नहीं. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में सलमान अपने करियर के सबसे डिफिकल्ट सीक्वेंसेज देने की तैयारी में हैं और वो भी ऐसी रेअर लोकेशंस में जहां किसी तरह का सिनेमा बमुश्किल ही दिखाई देता हो. साजिद बताते हैं, ‘हम चाहते थे कि फिल्म का एक्शन सलमान की वॉन्टेड और दबंग से कहीं आगे हो. इसलिए हम इस ओर काम कर रहे हैं.’ किक की शूटिंग कोरिया में होगी, इसका क्रेडिट जाता है सलमान को जो अपनी फिल्मों के लिए नई-नई लोकेशंस एक्सप्लोर करते रहते हैं. वह आगे बताते हैं, ‘हां, कोरियन टूरिस्ट ऑर्गनाइजेशन ने किक के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं.


हमने वहां के कुछ प्लेसेज सेलेक्ट भी किए हैं.’ सोर्स ने सीक्वेंस के बारे में बताया, ‘एक्शन बिल्कुल बेसिक होगा. सलमान ओरिजिनल तेलुगू फिल्म किक के एक्शन सीक्वेंसेज को बस नेक्स्ट लेवल तक ले जाना चाहते हैं. ओरिजिनल फिल्म में रवि तेजा के एक्शंस से हम काफी इम्प्रेस हैं.’  सितंबर में सल्लू मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग जाने-माने फ्रेंच स्टंट डायरेक्टर फिलिप गीगान से लेंगे.  Aamir gears up for yet another makeover, this time as gymnast and martial arts expert in Dhoom 3.

अगर आमिर खान गजनी के लिए इतनी तराशी हुई बॉडी बना सकते हैं और 3 इडियट्स के लिए वापस टीनएजर लुक में आ सकते हैं, इसमें कोई सरप्राइज नहीं होना चाहिए अगर वह धूम 3 के लिए एक बार फिर मस्कुलर बॉडी के साथ नजर आएं. मगर हां इस बार मेकओवर कुछ अलग होगा. सुना है कि आमिर फिल्म में जिमनास्ट और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट का रोल प्ले कर रहे हैं और उनकी फिजीक में पूरी तरह से बदलाव आएगा, न सिर्फ वेट बल्कि बॉडी लैंग्वेज में भी. इसके लिए उन्होंने फिटनेस एक्सपर्ट गेराल्ड जार्सिला को मार्शल आर्ट और जिमनास्ट ट्रेनिंग लेने के लिए हायर किया है. हाल ही मेंं हुए एक इंटरैक्शन में आमिर ने बताया, ‘मुझे सिर्फ 10 परसेंट बॉडी मास के साथ अपना वजन 60 किलो पर लाना है. इसलिए ये मेरे लिए एक टास्क की तरह है.’ आमिर का वजन गजनी के दौरान करीब 73 किलो था, 3 इडियट्स में उन्हें 5-6 किलो वजन कम करना पड़ा. धूम 3 में वह अपने पुराने दिनों के बाद सबसे पतले दिखाई देंगे.

एक सोर्स ने बताया, ‘जिमनास्ट होने के लिए आपकी बॉडी को बहुत ही फ्लैक्सिबल होने की जरूरत है वजन कम होने से जाहिर सी बात है मदद मिलेगी.’ उनके फॉर्मर ट्रेनर सत्यजीत चौरसिया बताते हैं, ‘ 3 इडियट्स से पहले उन्होंने कहा था कि उनकी बॉडी ताज महल की तरह फील करती है, और अब मुझे इसे तोडऩा है. लेकिन अब आमिर की बॉडी इतनी फ्लैक्सिबल हो गई है कि इसे किसी भी शेप और साइज में ढाला जा सकता है. बेशक उनका डेडिकेशन काबिलेतारीफ है.’

Posted By: Garima Shukla