GORAKHPUR : मकर संक्रांति के अवसर पर ब्रह्मï मुहूर्त में गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाई गई. नेपाल समेत अन्य राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने जहां श्रीनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया वहीं श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में लगे मेले का भी आनंद लिया. मेले में बच्चे और युवा स्टार जंपिंग जादूगर स्टार ड्रैगन ट्रेन और ब्रेक डांस का आनंद लिया.


महंत अवेद्यनाथ ने चढ़ाई पहली खिचड़ी मंदिर से मिली जानकारी के मुताबिक, मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर में ब्रह्मï मुहूर्त में 3 बजे सबसे पहले महंत अवेद्यनाथ ने खिचड़ी चढ़ाई और उसके बाद 4 बजे कपाट खुलने के बाद देश परदेस से आए लाखों श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक अनवरत जारी रहा। गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के मौके पर सभी ढेर सारी शुभकामनाएं दी। टाइट रही सिक्योरिटी गोरखनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही। एक तरफ पुरुषों की लाइन को संभालने में एनसीसी कैडेट और स्वयं सेवी संगठनों ने अपनी सक्रिय भूमिका दिखाई, वहीं महिला पुलिस ने महिला लाइन में होने वाली भीड़ को कंट्रोल किया। मंदिर में कई जगह-जगह एटीएस कमांडो भी लगाए गए हैं।


तैयारियां रही सफल

गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्य नाथ ने बताया कि खिचड़ी मेले में होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पहले से की गई तैयारियां सफल रही। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, यूपी रोडवेज, स्वंय सेवी संगठन, शैक्षणिक व सामाजिक संगठनों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

Posted By: Inextlive