- गंगा दशहरा पर हरिद्वार से महिला ने चुराया था बच्चा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


dehradun@inext.co.inHARIDWAR: गंगा दशहरा के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए सोनीपत(हरियाणा) के बच्चे को पुलिस ने एक संदिग्ध महिला के कब्जे से बरामद किया है. वह रेलवे स्टेशन के आसपास उसे साथ लेकर भीख मांग रही थी. पुलिस पूछताछ में महिला अपना नाम पता व बयान लगातार बदल रही है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस को गुमराह कर रही महिला
पुलिस के मुताबिक सोनीपत के कस्बा गन्नौर से देवेंद्र का परिवार 12 जून को गंगा दशहरा पर स्नान के लिए हरिद्वार आया था. स्नान से लौटने के दौरान पंतद्वीप से देवेंद्र का सात साल का बेटा कुणाल अचानक गायब हो गया. परिजनों ने शहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस और परिजन बच्चे की तलाश में जुटे थे. ट्यूजडे सुबह पुलिस को सूचना मिली कि लापता बच्चे के साथ एक महिला हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास भीख मांग रही है. जिस पर शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी तुरंत एक पुलिस टीम व परिजनों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. परिजनों ने दूर से ही बच्चे को पहचान लिया. पुलिस आरोपित महिला को पकड़कर कोतवाली ले आई. महिला ने सबसे पहले अपना नाम वर्षा पत्नी अशोक निवासी सरस्वती विहार कालोनी, सोनीपत हरियाणा बताया. इसके बाद से वह बार-बार अपना नाम पता और बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने फिलहाल महिला के खिलाफ बच्चा चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. महिला के नाम पते की तस्दीक की जा रही है. जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी.

Posted By: Ravi Pal