- पटना पुलिस ने अपने सोर्सेज की निशानदेही पर कई दफा की रेड

- पुलिस दबिश के बाद अचानक से सामने आया दीपक

- गौरीचक थाना एरिया में जमीनी विवाद को लेकर अपने लोगों ने ही छुपा कर रखा था

PATNA : सात दिन पहले गौरीचक एरिया में क्फ् साल के दीपक के अपहरण की घटना ने पटना पुलिस की नींद हराम कर दिया था। इसकी सूचना मिलने के साथ ही सदर डीएसपी की देखरेख में टीम लगातार गौरीचक सहित आसपास के कई ठिकानों पर रेड शुरू कर दी थी। इसको लेकर दीपक के पिता ने गौरीचक थाना में दो के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करवाया था। दीपक की खोज में पुलिस को लगातार असफलता मिल रही थी। इस दौरान अचानक दीपक के पिता नवल किशोर साह से जब गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि मामला जमीन और आपसी विवाद का है।

सोर्स ने बता दिया राज

दीपक के पिता से पूछताछ करने के बाद भी पटना पुलिस आसपास के कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे अपराधियों पर शिकंजा कसती रही। हारकर पुलिस को एक बार फिर से अपने सोर्सेज को इसमें लगाना पड़ा और इसके बाद सोर्सेज ने बताया कि दीपक का अपहरण नहीं हुआ है। बल्कि अपने विरोधियों पर झूठा केस दायर करने की साजिश है। इसके बाद दीपक की फैमिली और उसके रिलेटिव पर लगातार दबिश बढ़ाया गया तो अचानक से दीपक सामने आ गया। अब पुलिस इसके दूसरे एंगल की भी जांच में लगी है।

Posted By: Inextlive