सरोजनीनगर पुलिस ने पीडि़तों को टरकाया बदमाशों के फोन बंद। एसएसपी के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस छानबीन में जुटी।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मेरठ से एक युवक को अगवा कर राजधानी में फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मूलरूप से मेरठ के सुमाली निवासी अशरफ शुक्रवार को न्यायालय के काम से ललितपुर गया था और लापता हो गया। घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली।
फिरौती की कर रहे थे मांग
आरोप है कि शनिवार को अशरफ ने फोन कर घरवालों से कहा कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। फिरौती की मांग कर रहे हैं, व्यवस्था कर लो नहीं तो ये लोग उसकी हत्या कर देंगे। घरवालों ने पुलिस को बताया कि अशरफ के लगातार फोन आए और हर बार उसने यही रट लगाई। शनिवार को देर शाम में पीडि़त परिवार को अंजान नंबर से फोन कर किसी ने तीन लाख रुपये लेकर राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र में आने को कहा। इसके बाद घरवाले डर गए और मेरठ से लखनऊ पहुंचे। अशरफ का भाई शाहरुख पिता संग सरोजनीनगर थाने पहुंचा। आरोप है कि उन लोगों ने सरोजनीनगर पुलिस से मदद की मांग की तो उन्हें थाने से भगा दिया गया। इसी बीच बदमाशों का फोन भी बंद हो गया। पुलिस से मदद नहीं मिलने पर पिता-पुत्र रात भर भटकते रहे।

हजरतगंज आने को कहा

सोमवार को बदमाशों ने फोन कर इस बार हजरतगंज आने को कहा। हजरतगंज पहुंचने पर बदमाशों ने फोन कर उन्हें हसनगंज बुलाया। परेशान होकर शाहरुख पिता के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और शिकायत की। इसके बाद दोनों को हजरतगंज कोतवाली भेजा गया। सर्विलांस टीम को मामले की पड़ताल कर रही है। फिलहाल अशरफ और बदमाशों का फोन बंद जा रहा है।

एटीएस के निशाने पर सुहैल की पत्नी, होगी पूछताछ

 

 

Posted By: Mukul Kumar