PRAYAGRAJ: ज्ञानपुर से आ रही सूचनाओं के अनुसार संजय गाड़ी में अकेले नहीं था. उसके साथ रिलेटिव भी थे. प्रयागराज पुलिस से घिर जाने की आशंका हो जाने के बाद उसने खुद को गोली मार ली. बच्चा सही सलामत मिलने के बाद पुलिस गंभीर अवस्था में घायल संजय को लेकर जिला अस्पताल ज्ञानपुर पहुंची. रात 11 बजे के करीब उसने दम तोड़ दिया. उधर, रनवीर के परिवार के सदस्यों ने बच्चा सही सलामत बरामद होने पर पुलिस के प्रति आभार जताया है.

झूंसी का निवासी है संजय यादव

अभिषेक के बेटे को जिम्नास्टिक हाल छोड़ने मंगलवार को उनका ड्राइवर वीरेंद्र आया था. सवा छह बजे के करीब उनका पुराना ड्राइवर संजय यादव जिमनास्ट हॉल पहुंचा. संजय झूंसी के कटरा एरिया का रहने वाला है. परिवार के सदस्यों के अनुसार संजय ठेकेदार के घर कई साल तक ड्राइवर रहा है. तीन महीना पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. कोच अभिलाष प्रजापति से संजय ने कहा कि बुधवार को रनवीर का बर्थडे है. उसके चाचा शापिंग कराने के लिए ले जाना चाहते हैं. कोच से इजाजत लेकर संजय बच्चे को लेकर लाल रंग की कार से निकल गया. अपहरण की सूचना पता चलते ही रनवीर की मां भी रोती बिलखती मौके पर पहुंच गई. क्राइम ब्रांच, एसटीएफ चालक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए छापामारी में जुट गई. देर रात दो टीमें कटका झूंसी भी पहुंची. कई लोगों को पूछताछ के लिए उठा लिया.

Posted By: Vijay Pandey