AGRA: आपका एक वोट पॉलिटिकल चेंज ला सकता है. सियासी समीकरण को उलट सकता है. लेकिन अब ये आपके बच्चे के माक्र्स बढ़ाने में भी हेल्प कर सकता है. बच्चे के रिपोर्ट कार्ड को और बेहतर कर सकता है. चौंकिए मत क्योंकि एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल ने एक नायाब पहल की है. इससे न सिर्फ पेरेंट्स अवेयर होंगे बल्कि वोटिंग परसेंटेज भी बढ़ेगा.

Marks for voting
यूपी की कुछ सिटीज में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल ने एक नया कदम उठाया है। इसमें सिटी का नाम भी शामिल है। आईसीएसई और सीबीएसई स्कूल्स में स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स को मिलने वाले एक्स्ट्रा माक्र्स अब उनके पेरेंट्स के हाथ में हैं। एसोसिएशन के मुताबिक, जिन स्टूडेंट्स के पेरेंट्स वोटिंग में पार्टिसिपेट करेंगे, उन स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा माक्र्स ग्रांट किए जाएंगे।
दिखाना होगा ink mark
जो पेरेंट्स वोट डालेंगे, उनको स्कूल मैनेजमेंट को अपना इंक मार्क दिखाना होगा। तभी बच्चे को माक्र्स मिल पाएंगे। इसके बारे में 25 फरवरी को होने वाली पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग में पेरेंट्स को ब्रीफ किया जाएगा। इसके साथ ही उनको बताया जाएगा कि उनका हर वोट हमारी सोसाइटी के लिए कितना कीमती है।

वर्जन
पेरेंट्स को वोट डालने के प्रति अवेयर करने के लिए एसोसिएशन 'माक्र्स फॉर वोटिंगÓ शुरू करने जा रहा है। इससे सोसाइटी के साथ-साथ स्टूडेंट्स को भी फायदा होगा।
- संजय तोमर, प्रेसीडेंट, एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल

Report by- Aparna Sharma Acharya

Posted By: Inextlive