नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग इल की दिसंबर 2011 में मौत के बाद उसके बेटे किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरिया का राज संभाला। बुधवार सुबह नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का सक्सेसफुल टेस्ट कर दुनिया में हलचल मचा दी। नॉर्थ कोरिया के इस टेस्‍ट ने अमेरिका को अपनी ताकत दिखा दी। हाइड्रोजन बम का यह टेस्ट तानाशाह किम जोंग उन के बर्थडे के ठीक दो दिन पहले किया गया है। किम जोंग उन अपने फादर किम जोंग इल की तरह बनना चाहता है। यह वहीं तानाशाह है जिसने मीटिंग में सोने पर अपने एक आफीसर को तोप से उड़वा दिया था। नॉर्थ कोरिया के इतिहास में किम जोंग इल अपने शासन में काफी क्रूर तानाशाह माना जाता था।


हवाई यात्रा से डारता था नॉर्थ कोरिया का पूर्व तानाशाहकिम जोंग इल हवाई सफर से डरता था। जब कभी उसे यात्रा पर कहीं बाहर जाना होता था तो वो हमेशा बख्तरबंद निजी ट्रेनों में सफर करता था। आप को जानाकर हैरानी होगी कि साल 2011 में उसकी मौत भी ट्रेन में सफर के दौरान ही हुई थी। उसके पिता किम द्वितीय संग को भी हवाई सफर करने बहुत डर लगता था।खुद को मानता था कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट


मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करने की आजादी उत्तर कोरिया के लोगों को नहीं थी। किम जोंग इल खुद को एक कम्युनिकेशन एक्सपर्ट मानता था। 2007 में किम ने साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट से कहा था कि वह एक इंटरनेट एक्सपर्ट है। किम ने कहा था कि इंटरनेट के जरिए औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ना तो ठीक है पर नॉर्थ कोरिया के अन्य सेक्टर्स को जोड़ने से कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं।महिलाओं के प्रति रहता था आर्कषित

किम जोंग महिलाओं के प्रति आर्कषित रहता था। जिसके चलते वह महिलाओं पर कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए दबाव बनाता था। किम विदेशियों के कहने पर प्योंगयांग के रेस्टोरेंट में अक्सर वेट्रेसेस को कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के लिए मजबूर करता था। जिससे पहले से ज्यादा आकर्षक लगें। इसके साथ ही महिलाएं वेस्टर्न लुक में नजर आएं। गधे का मीट फ्रेंच वाइन के साथ चावल था पसंदीदा व्यंजन 2004 में किम के शेफ ने खुलासा किया कि उसे फ्रेंच वाइन के साथ झींगा और गधे का मांस खाने का बेहद शौक था। किम जोंग इल ने दो ब्रेड के बीच मीट वाली एक डिश का आविष्कार किया था। जिसे हैमबर्गर कहा जाता है। उन्होंने इसके प्रोडक्शन के लिए फैक्ट्रीज भी लगाई। ताकि वो अपने देश के छात्रों और शिक्षकों का पेट भर सकें। किम के भतीजे के मुताबिक वह चावल का बहुत शौकीन था। उसके लिए बनने वाले चावल के एक एक दाने की जांच की जाती थी। किम की महिला स्टाफ देखती थीं कि चावल की लंबाई से लेकर उसका वजन और रंग सब ठीक है या नहीं। गॉडजिला का रीमेक बनवाने के लिए दो निर्देशकों को करवाया था किडनैप

किम को फिल्में देखना बहुत शौक था। किम के पास 20 हजार से ज्यादा फिल्मों का कलेक्शन था। किम की किताब ऑन द आर्ट ऑफ बुक नॉर्थ कोरिया के निर्देशकों के लिए काफी कारगर साबित हुई। फिल्मों को लेकर उसकी दीवानगी का अंदाजता इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तर कोरिया के निर्देशकों के काम से असंतुष्ट होकर उसने दक्षिण कोरिया के दो निर्देशकों को अगवा करवा लिया था। ताकि उनसे वो फिल्म गॉडजिला का रीमेक बनवा सके। पांच साल की उम्र में लगा भाई की हत्या का आरोप  किम के छोटे भाई किम शू रा की प्योंगयांग में अपने घर पर स्थित एक स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई थी। किम उस वक्त पांच साल का था। इस पर सोवियत की रिपोर्ट में कहा गया था कि किम अपने भाई की मौत और इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकता हैपेनकिलर दवाएं खिलाकर पूरे स्टाफ को बना दिया था नशे का आदी किम के स्टाफ के पूर्व सदस्य ने अपनी किताब में दावा किया कि किम जोंग ने अपने लोगों को भी पेनकिलर  दवाएं लेने के लिए मजबूर किया। किम जोंग खुद भी पेनकिलर लेता था। स्टाफ मेंबर ने लिखा कि वो अकेला नहीं था जिसे मजबूरन नशे का आदी बनाया। किम ने अपने स्टाफ के लोगों को भी जबरन नशे का आदी बनाया था।

Posted By: Prabha Punj Mishra