व्हाइट हाउस ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के उस दावे को ख़ारिज़ कर दिया है जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि उनके देश के पास हाइड्रोजन बम है।


उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने किम जोंग उन के हवाले से कहा था कि देश ''ए-बम और एच-बम फोड़ने के लिए तैयार है।''अगर इस बयान में कोई सच्चाई है तो उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इसे महत्वपूर्ण प्रगति माना जा सकता है।इस दौरान किम ने कहा कि उनके दादाजी किम इल-सुंग ने उत्तर कोरिया को एक शक्तिशाली परमाणु हथियारों वाला देश बनाया था, जो अपनी सुरक्षा के लिए ए-बम और एच-बम का भी इस्तेमाल कर सकता है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh