नए साल पर उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका को चेतावनी दे दी है। किम का कहना है कि अगर अमेरिका अपना वादा पूरा नहीं करता है तो वे अपने देश को बचाने के लिए मन मुताबिक काम करेंगे।


सिओल (एएफपी)। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने नए साल के मौके पर दिए गए अपने भाषण में मंगलवार को चेतवानी देते हुए कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध अभी भी उनके देश में जारी हैं। यदि यूएस उन्हें समाप्त नहीं करता है तो वे भी अपने दृष्टिकोण में बदलाव करने पर विचार कर सकते हैं।  किम ने कहा, 'अगर अमेरिका पूरी दुनिया के सामने किये गए अपने वादे को पूरा नहीं करता है और हमारे देश में अपने प्रतिबंधों को जारी रखता है तो हमें भी अपनी देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए कोई अन्य तरीका निकालना होगा। बता दें कि किम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई थी। इस बैठक के दौरान ट्रंप और किम के बीच परमाणु हथियार नष्ट करने सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी। दक्षिण कोरिया में बंद हो संयुक्त सैन्य अभ्यास
अपने भाषण में किम ने कहा, 'मैं भविष्य में किसी भी समय अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठने के लिए तैयार हूं और हर तरह से उन वादों को पूरा करने की कोशिश करूंगा, जिसका अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा स्वागत किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया को अब संयुक्त सैन्य अभ्यास नहीं करना चाहिए, जो सिंगापुर में हुई हमारी बैठक के बाद से काफी हद तक रुका हुआ है, ऐसे अभ्यासों से दो देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा होती है। उन्होंने कहा कि युद्ध से संबंधित हथियार, जो लड़ाई में काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं, उन्हें दक्षिण कोरिया में लाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। बता दें कि साउथ कोरिया में करीब 28,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जो समय आने पर किसी भी युद्ध में दक्षिण कोरिया का साथ देते हैं।

उत्तर कोरिया से बातचीत पर सही दिशा में जा रहे हैं हम : अमरीकी राजदूत

Posted By: Mukul Kumar