He was halted and interrogated by custom authorities at Chhatrapati Shivaji International Airport while returning from London on Thursday.


किंग खान को रोककर पूछताछ की गई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एयरपोर्ट पर जब बीते दिनों वह लंदन से लौट रहे थे.एक सोर्स ने बताया, ‘शाहरुख फैमिली हॉलीडे के लिए हॉलैंड और लंदन गए थे. वापस आते वक्त वह अपने साथ करीब 20 बैग्स लिए थे. एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम ऑफिसर्स ने उनसे पूछताछ की जबकि उनकी फैमिली को जाने दिया गया.
जांच-पड़ताल डिप्टी कलेक्टर कस्टम्स समीर वानखेड़े की एक टीम ने की थी. शाहरुख खान को करीब 1.5 लाख टैक्स भरना पड़ा.’ एक आईविटनेस के मुताबिक, ‘कस्टम ने उन्हें आम पैसेंजर्स की तरह ट्रीट किया. उन्होंने उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया. उन्हें फोन करने की भी परमिशन नहीं थी.’ कस्टम्स कमिश्नर पी एम गोवांडे ने कंफर्म किया, ‘हां, उनसे पूछताछ हुई लेकिन ये एक रुटीन है. जब लोग सामान लाते हैं तो उन्हें टैक्स पे करना पड़ता है. ये करीब 1.5 लाख था और जांच-पड़ताल में वक्त लगा क्योंकि वह बहुत सारा सामान लिए हुए थे.’SRK’s woes continue...बीते दिनों मुम्बई में हुए ब्लास्ट के बाद शाहरुख खान ने जब जिंदगी न मिलेगी दोबारा की रिलीज को सेलिब्रेट किया तो शिव सेना ने उन्हें काफी क्रिटिसाइज किया. हालांकि बी-टाउन ब्रिगेड उनके बचाव में उतर आई.


Mahesh Bhatt:  ‘मैं शाहरुख के किसी सेलिब्रेशन में इन्वॉल्व होने पर गुस्सा समझ सकता हूं लेकिन जब सारा शहर दूसरे ही दिन से अपने पुराने ढर्रे पर लौट आया, आप फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से अपनी जिंदगी रोक देने की उम्मीद क्यों करते हैं? पॉलिटिकल पार्टीज को ट्रेजिडीस से बस पब्लिसिटी चाहिए होती है, और शिव सेना यही कर रहा है. Farhan akhtar: ‘बहुत दुख की बात है कि केवल उन्हीं को टारगेट किया जा रहा है. ये एक सिम्पल पार्टी थी. वक्त गलत था लेकिन हम बस मेरी बहन की फिल्म को अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट करना चाहते थे.’

Posted By: Garima Shukla