The board of Kingfisher Airlines KFA will on Monday consider a proposal to cut debt by more than half by selling property converting loans from its parent company into equity and changing the terms under which it leases aircraft.


खराब वित्तीय हालत से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस कंपनी बोर्ड की आज अहम बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि बैठक में संपत्ति बेचकर कर्ज चुकाने पर विचार किया जाएगा. किंगफिशर को 2010-11 में 1027 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जो अब बढ़कर 7,057.08 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.कर्ज के ‌आधे हिस्से की भरपाई के लिए संपत्ति बेचने का संबंधित प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा जा सकता है. कंपनी अपने कर्ज को घटाकर तीन हजार करोड़ रूपए करना चाहती है.इसके लिए कंपनी अपनी संपत्ति बेचना चाहती है. इसमें उसका मुख्यालय किंगफिशर हाउस भी शामिल है. इसके अलावा कंपनी अपने कर्ज को इक्विटी में बदलना चाहती है, जिससे उसका बोझ हल्का होगा.

Posted By: Kushal Mishra