51 कुंतल फूलों संग अखाड़ा खेलेगा होली, राजकीय इंटर कालेज ग्राउंड पर होगा भव्य समारोह

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयागराज कुंभ में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने के साथ ही किन्नर अखाड़ा ने इस बार मेला के दौरान जमकर सुर्खियां बटोरी. कुंभ मेला के दौरान हर कोई किन्नर अखाड़ा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा. मेला समापन के बाद फिर किन्नर अखाड़ा का जलवा प्रयागराज की धरती पर देखने को मिलेगा. इस बार मौका होगा भाईचारे के प्रतीक रंगोत्सव के पर्व होली का. यहां किन्नर अखाड़ा की ओर से होली के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें लोगों के लिए विशेष रूप से फूलों की होली का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए राजकीय इंटर कालेज के ग्राउंड को तैयार कराया जा रहा है.

23 मार्च को होगी फूलों की होली

किन्नर अखाड़ा के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर के निर्देश पर आयोजित हो रहे होली महोत्सव का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा. इसमें शहर के लोगों को आमंत्रित किया गया है. जिससे वे फूलों की होली समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो सकें. फूलों की होली के लिए विशेष रूप से कुल 51 कुंतल फूल मंगाने की व्यवस्था की गई है. इसमें गेंदे के फूल के साथ ही कई रंगों के गुलाब और बड़ी मात्रा में चमेली के फूल रखे जाएंगे. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. फूलों की होली का कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. आयोजन की जिम्मेदारी एमडीआरबी ग्रुप ऑफ एजूकेशन और पहल संस्था की ओर से की जा रही है. कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कर्मचारी नेता सुनील पाण्डेय हैं. जबकि संचालन की जिम्मेदारी सीनियर शिक्षक नेता डॉ. शैलेश कुमार पाण्डेय को दी गई है. पहल संस्था की अध्यक्ष डॉ. वंदना सिंह ने बताया कि होली समारोह के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 21 प्रमुख लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा.

Posted By: Vijay Pandey