Kanpur: एक्स्ट्रा अर्निंग के लिए कुछ यूथ्स किस हद तक जा सकते है. इस बात का एहसास मंडे को हुआ जब आरपीएफ ने ऐसे चार यूथ्स को हिरासत में लिया जो किन्नर बनकर ट्रेनों में घूमते थे और पैसेंजर्स से जबरन वसूली करते थे. आरपीएफ की मानें तो कानपुर नई दिल्ली पुरानी दिल्ली हजरत निजामुद्दीन आनंद विहार स्टेशनों तक ऐसे यूथ्स का नेटवर्क काम कर रहा है जो किन्नर बनने का खेल रचाकर पब्लिक को लूट रहे है.

माइनर भी शामिल हैं इस खेल में
किन्नर पॉलिसी के इस खेल में माइनर्स भी शामिल है। मंडे को कानपुर-लखनऊ एलसी में आरपीएफ के शिकंजे में गैंग के चार मैंबर आए है। जिसमें एक माइनर है और तीन युवकों की एज 18 साल है। चारों युवक किदवई नगर में रहते है। पकड़े गए युवकों की चेकिंग की गई तो टिकट भी नहीं मिली।
हींग लगे न फिटकरी और रंग भी चोखा होए
आरपीएफ के अनुसार गैंग के मैंबर्स किन्नर का ओरिजनल लुक लेने के लिए बाकायदा मैकअप करते है। इनके बैग और पर्स में कॉस्मेटिक औैर लेडीज यूज के आइटम होते है। जिससे इन पर आसानी से कोई शक न कर सके। ऐसा करने से इनको ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट भी नहीं खरीदनी पड़ती है और उल्टा सफर के दौरान ये लोग पैसेंजर्स से जमकर वसूली करते है।
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा?
किन्नर बनकर पैसेंजर्स से वसूली करने वाले यूथ्स गुंडई करने में भी पीछे नहीं है। किसी के पैसे न देने पर ये लोग मारपीट करने पर भी उतर आते है। उसके ऊपर तूल इस बात का देते हैं कि हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा?
इमोशनल फूल बनाने में भी कोई जवाब नहीं
फैमिली के साथ सफर करने वाले लोगों को ये लोग इमोशनली ब्लैकमेल करते है। अगर कोई हसबैंड-वाइफ है तो उनकी जोड़ी सलामत रहने की बात कहते है और किसी के साथ बच्चा होता है तो उसके बच्चे की लंबी उम्र और तरक्की का आर्शीवाद देकर पैसे निकलवा लेते है।
हम तो स्टूडेंट्स हैं
आरपीएफ की गिरफ्त में आए युवकों का कहना है कि वो लखनऊ से ब्यूटीशियन का कोर्स कर रहे है। एलसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान आरपीएफ ने उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उनके पास टिकट नहीं थी। पुलिस ने कहा कि कुछ देर के लिए थाने में बैठाकर छोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कहां तक फैला है नेटवर्क
-नई दिल्ली स्टेशन
-हजरत निजामुद्दीन
-आनंद विहार स्टेशन
-आनंद विहार बस स्टेशन
-सिटी की पॉश मार्केट्स में

 

Report By: DHEERAJ SHARMA

Posted By: Inextlive