-आजाद बस्ती जेचको मैदान में कीर्तनी जचथों ने संगत को गुरु की वाचाी से निहाल किया

JAMSHEDPUR@inext

JAMSHEDPUR : सिख पंथ के महान शहीद बाबा दीप सिंह जी महाराज के शहीदी दिवस पर सैटरडे को सिटी के डिफरेंट एरियाज में कीर्तन दरबार सजा और लंगर की व्यवस्था की गयी। आजादबस्ती जेचको मैदान में कीर्तनी जचथों ने संगत को गुरु की वाचाी से निहाल किया। कीर्तनी जचथे ने बाबा दीप सिंह के इतिहास के बारे में संगत को बताया। इसके पूर्व सैटरडे की सुबह गुरुद्वारा साहिब आजादबस्ती में अखंड पाठ का भोग पड़ा। फिर गुरुद्वारा साहिब आजादबस्ती से एक शोभा याचा जेचको मैदान में बने पंडाल तक गई, जहां कीर्तन दरबार सजा। इस मौके पर चीफ गेस्ट जेचको के जीएम चंदन बनर्जी, एजीएम यूपी शर्मा, मनोज कुमार, पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक विकास कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे, सिख नौजवान सभा के चेयरमैन सरदार बलवीर सिंह बबलू, गुरदीप सिंह पचपू, भाजपा नेता राजकुमार सिंह, स्चाी सचसंग सभा की कमलजीत कौर और सविंदर कौर को शॅाल ओढ़ाकर सचमानित किया गया। गुरुद्वारा साहिब आजादबस्ती के प्रधान सरदार दारा सिंह ने बताया कि कीर्तन दरबार की समाचित के बाद आये संगत को चार पहुंचने के लिए पांच बसों की व्यवस्था जेचको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने की थी।

Posted By: Inextlive