JAMSHEDPUR: सेंट्रल सिख नौजवान सभा के सदस्यों ने 318वां खालसा पंथ सृजना दिवस को ऐतिहासिक रूप से यादगार बनाने तथा नई पीढ़ी को बुजुगरें का सम्मान करने की शिक्षा देने के इरादे से साकची स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हाल (सीजीपीसी कार्यालय) परिसर में एक दिवसीय कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। 13 अप्रैल से श्री अखंड पाठ रखा जाएगा और 15 अप्रैल को इसका भोग पड़ेगा, जिसके उपरांत कीर्तन दरबार की शुरुआत की जाएगी। यह जानकारी सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतवीर सिंह सूमो ने दी। सोमवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतवीर सिंह सुमो की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अप्रैल रविवार की सुबह दस बजे साकची स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हाल परिसर में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा इसमें कविसर जसवीर सिंह मत्तेवाल एवं हजूरी रागी जत्था खालसा पंथ सृजना दिवस से संबंधित कीर्तन गायन एवं शब्द विचार करेंगे। प्रधान सतवीर सिंह ने बताया कि कोल्हान के सभी गुरुद्वारे जो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन है उनके हेड ग्रंथी, सहायक ग्रंथी व सेवादार को पंथी परंपरा एवं मर्यादा के अनुसार दस्तार एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर का वितरण संगत के बीच किया जाएगा।

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह ने सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा लिए गए फैसले की सराहना की है। बैठक में सेंट्रल सिख नौजवान सभा के चेयरमैन सत्येंद्र सिंह रोमी, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, कुलविंदर सिंह,गुरचरण सिंह बिल्ला सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive