PATNA : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों को सरकार ने मंगलवार को नई जिम्मेवारी सौंपी। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को वित्त विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वित्त विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं। वहीं राजस्व पर्षद के अपर सदस्य केके पाठक को उद्योग विभाग का प्रधान सचिव, बिहार फांउडेशन का मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम का प्रबंध निदेशक तथा लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेवारी भी सौंपी गई है।

इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारी

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन को निगरानी विभाग के प्रधान सचिव की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है। कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार को गन्ना विभाग के प्रधान सचिव की अतिरिक्त जवाबदेही दी गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गई है। वाणिज्य कर विभाग की जिम्मेवारी संभाल रही सुजाता चतुर्वेदी जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चली जाएंगी तब प्रतिमा एस कुमार को वाणिज्य कर विभाग के सचिव की संपूर्ण जवाबदेही दे दी जाएगी। सुजाता चतुर्वेदी को केंद्र में अपर सचिव कार्मिक एवं प्रशिक्षण के रूप में योगदान करना है।

Posted By: Inextlive