- केकेसी में बीएससी मैथ्स का कट ऑफ सबसे हाई

LUCKNOW: श्री जयनारायण पीजी कॉलेज केकेसी ने अपने विभिन्न यूजी कोर्सेस में एडमिशन की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी। पहली कट ऑफ में बीकॉम व बीए में एडमिशन की मेरिट 95.40 तक गई है। जबकि बीएससी की कट ऑफ 95.60 तक गई है। कॉलेज में काउंसिलिंग 25 जून से शुरू होगी। पहली कट ऑफ में चयनित छात्रों को 27 जून तक फीस जमा करनी होगी।

ऑनलाइन जमा करें फीस

केकेसी कॉलेज ने शनिवार को बीकॉम, बीए, बीएससी मैथ्स व बीएससी कंप्यूटर साइंस में एडमिशन के लिए अपनी पहली कट ऑफ जारी की। चयनित छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड और एसबीआई चालान फार्म से अपनी फीस जमा कर सकते हैं। फीस रसीद के साथ छात्रों को 25 जून को 9 बजे काउंसिलिंग स्थल पहुंचना होगा। बीकॉम की काउंसिलिंग वाणिज्य संकाय, बीए की संस्कृत विभाग और बीएससी मैथ्स की मैथ्स विभाग में होगी।

बाक्स

ये दस्तावेज लेकर आएं

- रजिस्ट्रेशन फार्म दो प्रतियां

- कोर्स फीस की जमा रसीद

- हाईस्कूल व इंटर मार्कशीट की मूल व छाया प्रति

- चरित्र प्रमाण पत्र

- जाति प्रमाण पत्र

- आधार कार्ड की मूल व छाया प्रति

बाक्स

विभिन्न कोर्सेस का कट ऑफ

कोर्स कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईएसी बोर्ड

बीकॉम सामान्य 86.74-80 प्रतिशत 95.40-76.40 प्रतिशत 95.40-76.60 प्रतिशत

ओबीसी 74.80-67.60 प्रतिशत 76.20-69 प्रतिशत 76.69 प्रतिशत

एससी 73.59 प्रतिशत 75.71-60 प्रतिशत 74.66-63.60 प्रतिशत

एससी 64.40-44.4 प्रतिशत 75.80-57.6 प्रतिशत

बीएससी कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईएसी बोर्ड

जनरल 87.2-71.80 प्रतिशत 95.40-73.40 प्रतिशत 93.20-73.60 प्रतिशत

ओबीसी 71.80-64.60 प्रतिशत 73.20-66.2 प्रतिशत 72.00-66.2 प्रतिशत

एससी 71.00-6.59 प्रतिशत 71.5-60.8 प्रतिशत 73.2-60.80 प्रतिशत

एसटी 68.40-50.4 प्रतिशत 73.56 प्रतिशत

बीएससी कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईएसी बोर्ड

जनरल 89.4-74.80 प्रतिशत 95.6-80.80 प्रतिशत 96.40-80.80 प्रतिशत

ओबीसी 78.8-73.2 प्रतिशत 80.6-74.83 प्रतिशत 80.4-76.16 प्रतिशत

एससी 79.00-63.6 प्रतिशत 80.00-66.20 प्रतिशत 73.66-66.6 प्रतिशत

एसटी 75.40-63.8 प्रतिशत 74.80-49.4 प्रतिशत

बीएससी कम्प्यूटर साइंस कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईएसी बोर्ड

जनरल 86.40-80.20 प्रतिशत 91.60-82.20 प्रतिशत 94.00-81.66 प्रतिशत

ओबीसी 79.60-72.60 प्रतिशत 81.20-73.60 प्रतिशत 76.50 प्रतिशत

एससी 77.00-63.60 प्रतिशत 72.00-62.60 प्रतिशत -------

एसटी 66.60 प्रतिशत -------------- --------

Posted By: Inextlive