आज पूरे देश में अपने लिखे मशहूर देशभक्‍ति के गीत ऐ मेरे वतन के लोगों से प्रेणना देने वाले बॉलीवुड के गीतकार कवि प्रदीप जन्‍मदिन है। कहते हैं 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों की श्रद्धांजलि में लिखे इस गीत को जब लता मंगेशकर ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की उपस्थिति में 26 जनवरी 1963 को दिल्ली के रामलीला मैदान में लाइव गाया तो पंडित नेहरू की आंखों में आंसू भर आये थे। ये भी कहा जाता है कि कवि प्रदीप ने इस गीत से मिलने वाली रॉयल्‍टी को युद्ध विधवा कोष में जमा करने की अपील की थी और मुंबई उच्च न्यायालय ने 25 अगस्त 2005 को फेमस रिकॉर्डिंग कंपनी एचएमवी को इस कोष में अग्रिम रूप से दस लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया था। कवि प्रदीप का वास्‍तविक नाम 'रामचंद्र नारायणजी द्विवेदी' था। आइये जाने कवि प्रदीप के कुछ फेमस देशभक्‍ति गीतों के बारे में और उनके वीडियो भी देखें।

"ऐ मेरे वतन के लोगों"  फिल्म 'कंगन'

"चल चल रे नौजवान" फिल्म 'बंधन'

"दूर हटो ऐ दुनियावालो हिंदुस्तान हमारा है" फिल्म 'किस्मत'

"साबरमती के संत" फिल्म 'जागृती'


बॉलीवुड एक्टर, जो दो विनर खेल टीमों के हैं मालिक

"हम लाये हैं तूफ़ान से"  फिल्म 'जागृती'

"आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ" फिल्म 'जागृती'

"बिगुल बज रहा आज़ादी का" फिल्म 'तलाक़'

"इन्सान का इंसान से हो भाईचारा" फिल्म 'पैग़ाम'


वो पांच तरीके जिन्होंने उर्मिला को शादी के लिए मजबूर किया

"जन्मभूमि माँ" फिल्म 'नेताजी सुभाषचंद्र बोस'

"सुनो सुनो देश के हिन्दू - मुस्लमान" फिल्म 'नेताजी सुभाषचंद्र बोस'


देखिए दीप्ति नवल फेसबुक पर क्या शेयर कराती हैं और क्यों

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth