ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक परफार्म कर रही है। मिक्स रिव्यूज के साथ ओपन हुई इस फिल्म ने बाद में शुरुआती सप्ताह और वीकएंड में बेहतरीन बढ़त दिखाई और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। फिलहाल फिल्म की रफ्तार सुस्त पड़ गई है लेकिन उसने अपनी लागत निकाल ली है।

कानपुर। ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर सामान्य कमाई करते हुए आगे बढ़ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर इस फिल्म से जितनी उम्मीद की जा रही थी उतना तो रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिखा, पर इसकी रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ी और माउथ पब्लिसिटी के साथ 'सुपर 30' ने रिलीज से पांचवें दिन मतलब मंगलवार तक लगभग  60 करोड़ रुपये को पार कर लिया। फिल्म के इंस्टाग्राम हैंडल के अनुसार फिल्म की कमाई 64 करोड़ के ऊपर हो चुकी है।

#Super30 remains in the same range on Day 5 [vis-à-vis Day 4nue to fare well, while mass circuits/single screens are down... Fri 11.83 cr, Sat 18.19 cr, Sun 20.74 cr, Mon 6.92 cr, Tue 6.39 cr. Total: ₹ 64.07 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2019
धीमे धीमे बढ़ी कमाई

'सुपर 30' को रिलीज हुए अभी करीब एक हफ्ता हुआ है, और इसकी कमाई 75 करोड़ रुपये के नजदीक पहुंच गयी है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 64.07 करोड़ रुपये हो चुकी है। मंगलवार को फिल्म ने 6.39 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानि शुक्रवार को 11.83 करोड़ रुपये, दूसरे दिन शनिवार को 18.19 करोड़ रुपये, तीसरे दिन रविवार को 20.74 करोड़ रुपये और चौथे दिन सोमवार को 6.92 करोड़ रुपये की कमाई की थी। खबर के अनुसार, 'सुपर 30' ने छठे दिन करीब 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है, हांलाकि आधिकारिक आंकड़ें अभी तक नहीं आए हैं।
कुछ ऐसे हुई कमाई
'सुपर 30' शुक्रवार 12 जुलाई को रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म का वीकएंड भी अच्छा रहा। सप्ताह के वर्किंग डेज में कलेक्शन स्थिर और औसत रहा। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने स्टेट के अनुसार 'सुपर 30' रिलीज से अब तक की कमाई का लेखा जोखा भी ट्वीट किया।  

Here's the Day Five NBOC of #Super30. pic.twitter.com/MdQWfzDi2L

— Box Office India (@boxofficeindia) July 17, 2019


लागत निकाल कर लाभ कमाया
फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, और जल्द ही 'सुपर 30' के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म ने सोमवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की और 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक इसके ऊपर रुपये कमा लिए हैं। यानि फिल्म ने ना सिर्फ अपनी लागत निकाल ली है बल्कि फायदा पाना भी शुरू कर दिया है।

Posted By: Molly Seth