वन पल्स कंपनी ने 14 मई को भारत सहित कई देशों में अनपे दो लेटेस्ट माॅडल OnePlus 7 और OnePlus 7Pro लाॅन्च किए हैं। चलिए जानते हैं इनके की फीचर्स...


Model OnePlus 7Pro OnePlus 7
ProcessorQualcomm SDM 855 Snapdrago 855 Octacore,GPU Adreno 640Qualcomm SDM855 Snapdeagon 855 Octacore,GPU Adreno 640
Memory8/12GB Ram and 256 GB, 6GB Ram and 128GB8GB Ram and 256GB, 6GB Ram and 128GB
Camerarear: 48MP, 16MP, 8MP,front: 16MPrear: 48MP, 5MP, front: 16MP
Display6.67 inches, 1440x3120 pixels,gorilla glass6.41 inches, 180x2340pixels, gorilla glass
OSPie 9.0 Android, Oxygen OS9os Pie 9.0 Android, Oxygen OS 9
Battery4000mAh3700mAh
Coloursmirror grey, almond, nebula bluemirror gray, red
Priceapprox 60,000 rupeesapprox 40,000 rupees

कानपुर। OnePlus 7Pro
14 मई को वन प्लस ने जो दो हैंडसेट मार्केट में लाॅन्च किए हैं, उनमें सबसे पहले बात करते हैं वन पल्स 7 प्रो के फीचर्स की। फोन में क्वालकाॅम एसडीएम855 स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसका एक कोर 2.84 गीगाहर्ट्ज, 3 कोर 2.42 गीगाहर्ट्ज और 4 कोर 1.80 गीगाहर्ट्ज के हैं। इसमें एडरेनो 640 जीपीयू भी दिया गया है। इतनी अधिक प्रोसेसिंग क्षमता का फायदा एक साथ उसमें कई एप चलाने में होगा। फोन पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन ओएस पर रन करेगा। इसके दो वैरिएंट मार्केट में आए हैं। एक में 8 से 12 रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। वहीं दूसरे में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मेन मैमोरी होगी। फोन में 3 प्राइमरी कैमरा हैं, 48 मेगापिक्सल का वाइड लेंस, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस। फोन के रियर कैमरा में 3X ऑप्टिकल जूम की फैसीलिटी दी गई है। फिंगरप्रिंट सेंसर से फोन का लाॅक खुलने की सुविधा भी है। फोन में 4000mAh की धांसू बैटरी है। फोन कें अंदर एक क्वाॅय दिया गया है जिसकी मदद से फोन में वायरलेस चार्जिंग हो सकेगी। चार्चिंग सुपरफास्ट मोड में होगी करीब 20 मिनट में 0 प्रतिशत से ये 50 प्रतिशत तक चार्ज होगा।  ये मार्केट में मिरर ग्रे, आल्मंड और नेब्यूला ब्लू कलर में अवलेबल होंगे। इसकी मार्केट प्राइस 60, 000 रुपये बताई जा रही है। OnePlus 7 series मंगलवार को लाॅन्च, ये हैं इसके एक्सपेक्टेड फीचर्स और दामबड़ी स्क्रीन के 5 बजट फोन, वीडियो देखने वालों के लिए बेहतर ऑप्शनOnePlus 7


फोन में क्वालकाॅम एसडीएम855 स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। इसमें एक कोर 2.84 गीगाहर्ट्ज, तीन कोर 2.42 गीगाहर्ट्ज और चार कोर 1.80 गीगाहर्ट्ज के हैं। इसमें एडरेनो 640 जीपीयू  लगा है। प्रोसेसर की क्षमता अधिक होने की वजह से ये हैंग नहीं करेगा और मल्टीटास्क परफार्म करने में सहज होगा। इसकी रैम 8जीबी है और इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है। फोन दो वैरिएंट में लाॅन्च हुआ है तो दूसरे में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन में दो रियर कैमरा हैं एक 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्ल का। फोन से पैनोरमा शाॅट आसानी से लिया जा सकता है। इसमें फ्लैश लाइट भी दी गई है ताकी कैमरा अंधेरे में भी बेहतरीन परफार्मेंस दे सके। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्ल का है जो एचडीआर तस्वीर क्लिक करेगा। इसमें फिंगर सेंसर की सुविधा है। स्मार्टप्रिक्स के मुताबिक फोन में 3700mAh की दमदार लाॅग लास्टिंग बैटरी है। मालूम हो इसमें वन पल्स 7 प्रो की तरह वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है।

Posted By: Vandana Sharma