मालगुड़ी डेज के स्‍वामी और उसके दोस्‍तों को तो आप जानते ही होंगे पर इनसे आपको रूबरू कराने में सबसे अहम भूमिका आर के नारायण ने निभाई थी। वो मालगुड़ी डेज के रचनाकार थे। अंग्रेजी साहित्य के सबसे महान उपन्यासकारों में नारायण का नाम बडे़ सम्‍मान के साथ लिया जाता है। आज नारायण जी का जन्‍मदिन है।

 

दोस्तों के लिए कुंजप्पा थे आरके नारायण10 अक्टूबर, 1906 को चेन्नई में आरके नारायण का जन्म हुआ था। इनका पूरा नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी एय्यर नारायण स्वामी था। उनका निकनेम कुंजप्पा था। नारायण अंग्रेजी साहित्य के सबसे महान उपन्यासकारों में गिने जाते हैं। उन्होंने दक्षिण भारत के काल्पनिक शहर मालगुड़ी को आधार बनाकर अपनी रचनाएं की। आरके नारायण मैसूर के यादव गिरी में करीब दो दशक तक रहे। 1931 में 'स्वामी एंड फ्रेंड्स' के नाम से उनका पहला उपन्यास प्रकाशित हुआ था। 

स्वामी तो याद ही होगा आपको

आरके नारायण का करियर पूरे 60 साल का रहा है। वो जब तक जीवित रहे लिखते रहे। 80 के दशक में आये धरावाहिक 'मालगुडी डेज' लेखक आर के नारायण की फेमस कहानी 'मालगुडी डेज' पर बेस्ड था। बच्चों में बेहद लोकप्रिय हुए इस धारावाहिक में नारायण के स्वामी एंड फ्रेंड्स तथा वेंडर ऑफ स्वीट्स जैसी लघुकथाएं और उपन्यास भी शामिल किए गए थे। इस धारावाहिक को हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में बनाया गया था। इस धारावाहिक में मुख्यपात्र स्वामी के किरदार में बाल कलाकार मंजुनाथ उस समय घर-घर में बेहद जाना पहचाना चेहरा ही नहीं बल्कि देश के हर परिवार का हिस्सा हो गये थे। 

 

National News inextlive from India News Desk


Posted By: Prabha Punj Mishra