करप्शन के खिलाफ अन्ना की जंग में सोसाइटी का हर तबका भागीदार है. इसमें सोशल एक्टिविस्ट आरटीआई एक्टिविस्ट कानून के जानकार योग गुरु पुलिस ऑफिसर्स एक्टर्स प्लेयर्स आदि शामिल हैं. दरअसल यही लोग अन्ना की असल ताकत हैं...


मंगलवार को प्रस्तावित आमरण अनशन के पहले पुलिस ने गांधीवादी अन्ना हज़ारे और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है. आंदोलन स्थल के पास भारी पुलिस बंदोबस्त है. लेकिन क्या आपको टीम अन्ना के बारे में पता है? आखिर कौन-कौन हैं अन्ना की टीम में, जानिए.अरविंद केजरीवाल : (आरटीआई कार्यकर्ता) हरियाणा के हिसार में 1968 में इनका जन्म हुआ. 1989 में आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और फिर 1992 में इंडियन रेवेन्यू सर्विस ज्वाइन की. उन्हें जल्द ही अहसास हुआ कि नौकरी उनके लिए नहीं है, उनका जन्म समाज को बदलने के लिए हुआ है. संदीप पांडे : (सामाजिक कार्यकर्ता) मेग्सेसे अवॉर्ड जीत चुके सामाजिक कार्यकर्ता. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इंस्टीटच्यूट टेक्नोलॉजी के छात्र रहे. 1991 में अमेरिका से लौटकर उन्होंने शिक्षा के लिए काम करने वाले संगठन आशा फॉर एजुकेशन की स्थापना की. वे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.


प्रशांत भूषण : (सुप्रीम कोर्ट के वकील) पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण के बेटे. ‘द केस देट शूक इंडिया’ व ‘बोफोर्स : द सेलिंग ऑफ अ नेशन’ नाम की किताबें भी लिखीं. जनलोकपाल विधेयक को बनाने में इनकी अहम भूमिका रही है. उनके पिता शांति भूषण भी अन्ना के साथ हैं.

एन. संतोष हेगड़े : (पूर्व जस्टिस सुप्रीम कोर्ट) लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष केएस हेगड़े के बेटे. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रहे हैं. कर्नाटक के लोकायुक्त रह चुके हैं. हेगड़े ने ही बेल्लारी में खान घोटाले का खुलासा किया. इसके कारण कर्नाटक सरकार और रेड्डी बंधुओं की मुश्किलें बढ़ीं और येदुरप्पा को कुर्सी गंवानी पड़ी. मल्लिका साराभाई : (नृत्यांगना) विक्रम और मृणालिनी साराभाई की बेटी. सामाजिक कार्यकर्ता, नृत्यांगना और फिल्म अभिनेत्री. 2002 के गुजरात दंगों में मोदी सरकार की भूमिका बताने के बाद चर्चा में आईं. 2009 में आडवाणी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा, हालांकि चुनाव हार गईं.बाबा रामदेव : (योग गुरु) 25 दिसंबर 1965 को हरियाणा में जन्म. भ्रष्टाचार के खिलाफ राजनेताओं को आड़े हाथ ले रहे हैं, लेकिन उन पर भी कई नेताओं ने आरोप लगाए हैं.किरण बेदी : (पूर्व आईपीएस अधिकारी) भारतीय पुलिस सेवा में सबसे ऊंची रैंक पाने वाली महिला. 2007 में रिटायर. संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया. भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मुखर आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं.

स्वामी अग्निवेश :
(सामाजिक कार्यकर्ता) बंधुआ मुक्ति मोर्चा के संयोजक रहे. सरकार और माओवादियों के बीच बातचीत की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों के बीच जाकर लाल सलाम के नारे लगाकर विवादों में आए.
सुनीता गोदारा : (एक्स प्लेयर-रनर) उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर की रहने वालीं हैं. 1992 में एशियन मैराथन की चैंपियन रहीं. 1990 में 2 घंटे 49.21 मिनट की दौड़ लगाकर पहली बार विश्व स्तरीय रेस जीतने वाली पहली महिला बनीं. इन सबके अलावा श्रीश्री रविशंकर, अनुपम खेर, प्रतीश नंदी ,आर्च बिशप विंसेंट एम कान्सेसाओ , देविंदर शर्मा भी अन्ना की मुहिम के साथ जुड़े बड़े नाम हैं.

Posted By: Kushal Mishra