इन दिनों बाॅक्स ऑफिस पर 'एवेंजर्स एंडगेम' की ही धूम मची हुई है। फिल्म ने दो ही दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। वहीं अब भी इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है। जानें इसकी अब तक की कमाई और रिकाॅर्ड्स के बारे में...


कानपुर। हाॅलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी। उस दिन से लेकर फिल्म की कमाई स्लो होने का नाम ही नहीं ले रही है। मालूम हो ये 'एवेंजर्स एंडगेम' की आखिरी किश्त है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन यानी की रिलीज डे पर ही 50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। वहीं दूसरे दिन इसने बाॅक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये बटोर लिए। फिल्म ने तीसरे दिन 150 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 200 करोड़ रुपये, सातवें दिन 250 करोड़ रुपये और 10वें दिनों में इसने 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है। इसी के साथ फिल्म ने कई रिकाॅर्ड्स भी कायम किए हैं।300 करोड़ी क्लब में ये फिल्में हैं शामिल
फिल्म ने इस शुक्रवार को 12.50 करोड़ रुपये और शनिवार को 18 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म की कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। मालूम हो 'बाहुबली 2' एकलौती ऐसी फिल्म है जिसने इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं कहा जा रहा है कि 'एवेंजर्स एंडगेम' कमाई की रेस में उसे भी जल्द ही पछाडे़गी। वहीं 300 करोड़ी क्लब में 'एवेंजर्स एंडगेम' के अलावा अब तक सिर्फ 8 फिल्मों के नाम ही शामिल हैं। इनमें 'पीके', 'बजंरगी भाईजान', 'सुल्तान', 'दंगल', 'टाइगर जिंदा है', 'पद्मावत', 'संजू' और 'बाहुबली 2' शामिल हैं।Box Office Collection: 'एवेंजर्स एंडगेम' ने 6 दिन में धुआंधार कमाए इतने करोड़, तोड़े ये रिकाॅर्ड्स'एवेंजर्स एंडगेम' के आयरनमैन की फीस जानते हैं आप, सिर्फ एक फिल्म कर कमाए 500 करोड़ रुपयेइस हफ्ते रिलीज हुई दोनों फिल्में हो सकती फ्लाॅपवहीं इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैंक' और 'शेटर्स' दोनों ने ही बाॅक्स ऑफिस पर बहुत स्लो कमाई की रफ्तार पकड़ी है। 'एवेंजर्स एंडगेम' बाॅक्स ऑफिस पर पुरानी होने के बावजूद इन न्यू रिलीज फिल्मों से ज्यादा चल रही है। बीते शुक्रवार रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'ब्लैंक' ने बहुत स्लो शुरुआत की थी। फिल्म ने शुक्रवार को 97 लाख और शनिवार को 1.17 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने दो दिनों में सिर्फ कुल 2.14 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है। हालांकि इन दिनों ही फिल्मों के बाॅक्स ऑफिस पर फ्लाॅप होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है।

Posted By: Vandana Sharma