दलीप ट्रॉफी 29 नवंबर से शुरु होने जा रही हैं। जिसमे तीन टीमें हिस्‍सा लेंगी। मैच के लिए कानपुर और लखनऊ के मैदान को चुना गया है। सौरव गांगुली की नाराजगी के बाद दिलीप ट्रॉफी को घरेलू कैलेंडर में जगह दी गई है।

कानपुर और लखनऊ में होने वाली दलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू टीमें खेलेंगी। बीसीसीआई ने इसका कार्यक्रम तैयार कर लिया है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्टूबर को होने वाले वनडे को कानपुर की जगह लखनऊ में आयोजित करने के सवाल पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ यूपीसीए के अधिकारी ने कहा कि छह सितंबर को आइसीसी की टीम मैदान का दौरा करेगी। जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। पिछले साल दिलीप ट्रॉफी के मुकाबले पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से ग्रेटर नोएडा में खेले गए थे।

इंडिया रेड

अभिनव मुकुंद (कप्तान), प्रियंक, सुदीप चटर्जी, इशांक जग्गी, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, बाबा इंद्रजीत, गौतम, कर्ण शर्मा, बासिल थंपी, कुलकर्णी, अशोक डिंडा, राहुल सिंह, मिलिंद।

इंडिया ब्लू
सुरेश रैना (कप्तान), समित गोहल, भरत, ईश्वरन, मनोज तिवारी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, इशान किशन, जयंत यादव, भार्गव भट, केएम गांधी, इशांत शर्मा, अंकित राजपूत, एस कामत और उनादकट।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra