सुभाषचंद्र बोस भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम के उन चुनिंदा सेनानियों में से एक हैं जिन्‍हें भारत सरकार के द्वारा अपेक्षित सम्‍मान नहीं मिला है. आज देश नेताजी के जन्‍मदिन की 118वीं वर्षगांठ मना रहा है. आइए जानते हैं नेता जी के बारे में पांच खास बातें.


1 - कटक में पैदा हुए थे नेताजीआजाद हिंद फौज का गठन करके अंग्रेजों की नाक में दम करने वाले फ्रीडम फाइटर सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उ़डीसा के कटक शहर में हुआ था. इसके बाद नेताजी ने रेवेनशा कॉलिजियेट स्कूल में एडमीशन लिया. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई करने के लिए कलकत्ता यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया. गौरतलब है कि अपने पिता की इच्छा पर नेताजी ने आईसीएस की परीक्षा पास की. लेकिन इसके बाद सुभाषचंद्र बोस की मुलाकात गांधी जी से हुई और वह स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े. 2 - भगत सिंह की फांसी रोकने के लिए किए प्रयास


सुभाषचंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अन्नय सेनानी भगत सिंह की फांसी रुकवाने का भरसक प्रयत्न किया. उन्होंने गांधी जी से कहा कि वह अंग्रेजों से किया अपना वादा तोड़ दें लेकिन वह भगत सिंह को बचाने में नाकाम रहे. इस घटना के बाद से वह कांग्रेस और गांधी जी के काम करने के तरीके से नाराज हो गए. 3 - 11 बार जेल गए नेताजी

अपने जीवनकाल में नेताजी को कुल 11 बार कारावास की सजा काटनी पड़ी. आखिरी बार 1941 को उन्हें कलकत्ता कोर्ट में पेश होना था लेकिन नेताजी अपने घर से भागकर जर्मनी चले गए और हिटलर से मुलाकात की. 4 - ऑस्ट्रियन टाइपिस्ट से की शादीसुभाषचंद्र बोस 1934 में अपना इलाज करवाने आस्ट्रिया गए थे जहां उनकी मुलाकात एक टाइपिस्ट महिला से हुई. नेताजी इस महिला से अपनी किताब टाइप करवाने के लिए मिले थे. इसके बाद नेताजी ने 1942 में इस महिला से शादी कर ली. 5 - अभी तक अबूझ है मौत का रहस्यनेताजी की मौत के संबंध में अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर नेताजी की मौत ताइहोकू एयरपोर्ट पर उनके विमान के क्रेश होने से हुई थी. हालांकि इस बारे में पुख्ता जानकारी अभी तक आम लोगों के लिए जारी नहीं की गई है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra