जाने कैसे करें बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई ज्यादा जानकारी के लिए 0612- 2215795 पर संपर्क कर सकते हैं।

patna@inext.co.in

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बुधवार को सहायक मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग की वेबसाइट (http://www.bpsc.bih.nic.in/) के माध्यम से गुरुवार से ऑनलाइन परीक्षा शुल्क स्वीकार किए जाएंगे. 15 मई तक ही शुल्क स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन 21 मई तक तथा आवेदन की हार्ड कॉपी और अन्य कागजात 30 मई तक स्वीकार किए जाएंगे. परीक्षा शुल्क जमा करने के अगले दिन सुबह 11:00 बजे ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक उपल?ध होगा. मुख्य परीक्षा 15 जून को संभावित है. आवेदन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के दूरभाष नंबर (0612-2215795) पर कार्यालय अवधि के दौरान संपर्क कर सकते है. इस नंबर 0612-2215795 पर कैंडिडेट्स कर सकते हैं संपर्क।

मुख्य परीक्षा में होंगे दो पत्र

सहायक के 51 पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का प्रथम पत्र सामान्य ¨हदी का होगा. सभी प्रश्न बहुविकल्प वाले वस्तुनिष्ठ होंगे. इसमें 30 फीसद अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. एक-एक अंक के 100 प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे 15 मिनट का समय मिलेगा. द्वितीय प्रश्न सामान्य ज्ञान का होगा. सभी प्रश्न बहुविकल्प वाले वस्तुनिष्ठ होंगे.सामान्य अध्ययन से 50, सामान्य विज्ञान और गणित से 50, मानसिक क्षमता जांच से 50 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. मेधा सूची का आधार मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक रहेंगे. मेधा सूची में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 40, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5, ओबीसी के लिए 34 व अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति, महिला व दिव्यांग के लिए 32 फीसद अंक अनिवार्य है.

Posted By: Manish Kumar