जी टीवी पर प्रसारित जश्न ए उम्मीद में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम का मजाक उड़ाने के आरोप में मशहूर कॉमेडियन किकू शारदा को कैथल पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में नाटकीय अंदाज में पहले मुंबई में गिरफ्तार किया लेकिन बाद में अदालत ने उन्हें बेल देकर रिहा कर दिया। आइए जानें उनके बारे में कुछ अनजानी बातें।

कल गिरफ्तार होकर बेल पर रिहा हुए कीकू
27 दिसंबर को जी टीवी पर जश्न-ए-उम्मीद कार्यक्रम प्रसारित हुआ था जिसमें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की फिल्म एमएसजी-2 के गेटअप में कॉमेडी पेश की गई थी। 28 दिसंबर को डेरा समर्थक दलशेर सिंह ग्योंग व उदय सिंह नौच ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर जी टीवी चैनल व किकू शारदा समेत नौ के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। आरोप था कि डेरा प्रमुख के गेटअप में शराब परोसी गई और लड़कियों के साथ अश्लील डांस किया गया। इस पर पहली जनवरी को सिविल लाइन थाने में केस दर्ज हुआ था। जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्हें मुंबई में गिरफ्तार करके कोर्ट ने दोपहर को उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था लेकिन शाम को स्पेशल कोर्ट बैठी और एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। इसके बाद फतेहाबाद पुलिस ने भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई के बाद किकू को छोड़ दिया। 

कौन हैं किकू शारदा
कॉमेडियन के तौर पर पहचान बना चुके कीकू शारदा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। उनका परिवार जोधपुर से मुंबई रहने आया था। कीकू एक मारवाड़ी फेमिली से बिलांग करते हैं। कीकू के बारे में एक और खास बात कही जा सकती है कि वे टीवी के चंद खासे पढ़े लिखे कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने बिजनेस एडमिनिशट्रेशन में ग्रेजुएशन और एमबीए किया हुआ है। अपने शोज के लिए ड्रेसेज और फुटवियर कीकू अक्सर जोधपुर से ही परचेज करते हैं। वैसे विवाद में फंसे कीकू अपने एक टीवी सीरियल में पुलिस वाले का कामिक किरदार भी अदा कर कर रहे हैं।

inextlive from Television News Desk

Posted By: Molly Seth