आज मशहूर हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप का जन्मदिन है। अपने अभिनय और स्टाइल से फैंस के दिल में जगह बना चुके डेप के कुछ किरदार ऐसे हैं जो उनकी पहचान बन गए है। आइए जानते हैं उनके ऐसे पांच चेहरों के बारे में।

पिछले दिनों अपने पालतू कुत्तों को गैर कानूनी ढ़ग से हवाई यात्रा कराने के चलते कंट्रोवर्सी में फंस चुके हॉलीवुड एक्टर अपनी फिल्मों में कुछ ऐसे यादगार चरित्र निभा चुके हैं कि उनके चाहने वाले उन्हीं रोल्स से उनको पहचानते हैं. फिर चाहे वो "कैप्टन जैक स्पैरो" का किरदार हो या "द हैटर" का जॉनी के चेहरे पर फैंस को बस वही नजर आता है।

Character: Captain Jack Sparrow - 'Pirates of the Caribbean' franchise
'पायरेट्स ऑफ करेबियन' फ्रेंचाइजी की कामयाबी के बारे में लोगों का कहना है कि इसकी एक ही वजह है जॉनी डेप, जिन्होंने फिल्म में "कैप्टन जैक स्पैरो" का किरदार इस शानदार तरीके से निभाया है कि लोग इसके दीवाने बन गए। इस रोल के लिए जॉनी को दो गोल्डन ग्लोब और दो ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिल चके हैं। इन दिनों वो इस फिल्म के अगले पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं। और सबको यकीन है की ये फिल्म भी कामयाब होगी।

Character: Titular role in 'Edward Scissorhands' (1990)
टिम बर्टन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एडवर्ड सिजरहैंडस' में जॉनी ने एक आर्टिफीशियल इंसान का विषादपूर्ण रोल निभाया था। एडवर्ड नाम का ये आर्टिफीशियल मानव एक किशोर लड़की के प्यार में पड़ जाता है। इस चरित्र के लिए एक बार फिर डेप को गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में नॉमिनेशन हासिल हुआ था।

Character: The Mad Hatter - 'Alice In Wonderland' (2010)
कैसे कोई भूल सकता है 2010 में आयी फेरीटेल पर आधारित फिल्म 'एलिस इन वंडरलैण्ड' सीरीज की फिल्म में जॉनी डेप के निभाये चरित्र "मैड हैटर टारेंट हाईटॉप" को। इस रोल में उन्होंने अपने चरित्र के मानवीय पक्ष को बखूबी प्रस्तुत किया था। 

Character: Sweeney Todd - 'Sweeney Todd: The Demon Barber of Fleet Street' (2007)
क्या आप भूल पाए हैं डेप के डरावने किरदार "स्वीने टॉड" को जो पेशे से एक नाई है जो प्रतिशोध लेने के लिए अपने ग्राहकों की हत्या कर देता है। जिस गाने को गुनगुनाते हुए वो अपने कृत्यों को अंजाम देते हुए दर्शकों को दहला देता है उसके लिए डेप ने गायकी का विशेष प्रशिक्षण लिया था। इस रोल को पूरी शिद्दत के साथ निमाने के लिए जॉनी को एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और उस साल ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था। 

Character: Willy Wonka - 'Charlie and the Chocolate Factory' (2005)
एक बार फिर टिम बर्टन की डायरेक्ट की हुई म्यूजिकल एडवेंचर फिल्म 'चार्ली एण्ड दी चॉकलेट फैक्टरी' में "विली वॉन्का" का उलझा हुआ चरित्र निमा कर डेप ने सबको अपने अभिनय का कायल कर लिया था। फिल्म में उन्होंने एक एकांतप्रिय चॉकलेट मुगल का किरदार निभाया था जिसे प्यार, दोस्त और परिवार की तलाश थी। इस फिल्म में एक बार फिर विलक्षण परफार्मेंस देने के लिए जॉनी डेप को गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिला।

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth