शुक्रवार को अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट' रिलीज हुई। वहीं राज कुमार राव की फिल्म 'ओमर्टा' भी रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ठीक-ठाक रहा। इस बीच पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' की लोकप्रियता अधिक होने की वजह से अभी भी ये ऑडियंस की फर्ट च्वाइस बनी रही। यहां जानें '102 नॉट आउट' और 'ओमर्टा' का ओपनिंग डे कलेक्शन और 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' का इस हफ्ते का टोटल बिजनेस...

102 नॉट आउट और ओमर्टा का कलेक्शन
कानपुर। अमिताभ बच्चन की फिल्म 102 नॉट आउट एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म में पिता और बेटे की केमेस्ट्री दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म 4 मई को रिलीज हुई थी। ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन 3.52 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। फिल्म के प्रमोशन के लिए वर्ड ऑफ माउथ ने बहुत काम किया है। वहीं राज कुमार राव की फिल्म ओमर्टा की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 54 लाख रुपये की ही कमाई की। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास जगह नहीं बना पाई जिसमें से ओमर्टा की हालत तो काफी खराब है।

#Omertà has a lukewarm start... Fri ₹ 54 lakhs. India biz... Needs miraculous growth over the weekend to sustain.
UAE
Thu AED 24,625.78
Fri AED 52,098.33
GCC
Thu AED 2,994.84
Fri AED 5,224.05

— taran adarsh (@taran_adarsh) 5 May 2018

Like most content-driven films aimed at families, #102NotOut started on a slow note, but gathered momentum from evening onwards... A HEALTHY GROWTH is on the cards on Sat and Sun... Word of mouth is SUPER-STRONG... Fri ₹ 3.52 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) 5 May 2018एवेंजर्स अब भी है फर्स्ट च्वाइस
पिछले हफ्ते रिलीज हुई एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 31.30 करोड़ रपये रहा जबकि फिल्म ने सिर्फ दो हफ्ते में ही 163.81 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। बता दें की फिल्म ने इस शुक्रवार 7.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है। फिल्म अभी भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। 102 नॉट आउट और ओमर्टा दोनों ही दूसरे नंबर पर हैं।

#AvengersInfinityWar remains the first choice of moviegoers... Commences Week 2 on a SOLID NOTE... Inches closer to ₹ 200 cr... [Week 2 7.17 cr. Total: ₹ 163.81 cr NettBOC. India biz... GrossBOC: ₹ 210.01 cr... #Avengers #InfinityWar

— taran adarsh (@taran_adarsh) 5 May 2018


ये रही एवेंजर्स के पहले हफ्ते की कमाई
एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर रिलीज के पहले से ही धमाल मचा रखी है। फिल्म ने शुक्रवार को रिलीज के बाद  पहले दिन की ओपनिंग कमाई 31.30 करोड़ रुपये की थी। फिर शनिवार को फिल्म ने 30.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, संडे को 32.50 करोड़ रुपये, सोमवार को 20.52 करोड़ रुपये, मंगलवार को 20.34 करोड़ रुपये, बुद्धवार को 11.75 करोड़ रुपये और गुरूवार को 9.73 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। फिल्म ने पहले हफ्ते की कुल मिला कर 156.64 करोड़ रुपये कमाई की।

#AvengersInfinityWar is speeding towards ₹ 200 cr mark [NBOC 31.30 cr, Sat 30.50 cr, Sun 32.50 cr, Mon 20.52 cr, Tue 20.34 cr, Wed 11.75 cr, Thu 9.73 cr. Total: ₹ 156.64 cr NettBOC. India biz... GrossBOC: ₹ 200.82 cr... #Avengers #InfinityWar

— taran adarsh (@taran_adarsh) 4 May 2018
Movie Review : बाप बेटे की नोंक-झोंक है 102 नॉट आउट, देखने से पहले पढ़ें ये रिव्यू
Movie Review : जानें राज कुमार राव की फिल्म 'ओमरता' देखने या न देखने की बडी़ वजहें

 

 

 

 

Posted By: Vandana Sharma