आज जिन लोगों से हम आपको रूबरू करा रहे हैं वो सब अपने अपने मैदान के कामयाब खिलाड़ी हैं इनमें से कोई भी शायद मुंह में चांदी का चम्‍मच लेकर पैदा नहीं हुआ था लेकिन आज ये दुनिया के सबसे ज्‍यादा रईस लोगों की फेहरिस्‍त में शामिल हैं। नये साल के शुरू होने में कुछ ही वक्‍त बाकी है। ऐसे में आप कोई रेज्‍योल्‍यूशन लेने की बजाय इन लोगों के सक्‍सेज मंत्र को जाने और समझ लें तो शायद अपने लक्ष्‍य के करीब पहुंचने के तरीके को भी बेहतर ढंग से समझ सकेंगे।

वारेन बफेट: दुनिया के सबसे बड़े और धनी व्यवसायी वारेन बफेट का मूल मंत्र है नंबर एक पैसे को बर्बाद मत करो और नंबर दो पहले मंत्र को हमेशा याद रखो।

बिल गेट्स: वहीं माइक्रोसाफ्ट के फांउडर ओनर वर्ड रिचेस्ट पर्सन बिल गेट्स कहते हैं कि सफलता का जश्न मनाओ पर उसके साथ ही जरूरी है कि असफलता से मिले सबक को याद रखा जाये।

स्टीव जॉब्स: एप्पल के स्वर्गवासी प्रमुख और आईफोन के र्निमाता स्टीव जॉब्स का कहना था कि दूसरों की राय और बातों भले ही सुनों पर उन्हें अपने भीतर की आवाज को मत दबाने दो। उससे भी जरूरी बात है कि अपने दिल और अपने इंट्यूशंस को कभी नजरअंदाज मत करो।
वक्त के साथ बदला लुक, आप भी देखें दुनिया के इन 10 मशहूर राजनेताओं का ये अंदाज

जेफ बेजोस: अमेजन के जेफ बेजोस का सबक भी बेहद खास है वे कहते हैं कि अगर आप आलोचनाओं से डरते हैं तो फिर कुछ नया करने के बारे में भूल जाइये। यानि ऐसे लोग आगे बढ़ने का सपना ना देखें।

ओपरा विनफ्रे: वहीं फेमस चैट शो होस्ट ओपरा विनफ्रे का मानना है कि लोग तो कुछ भी कहते हैं पर सही रास्ता आपको सिर्फ भगवान दिखाता है। यानि लोगों की हर बात सही हो ये जरूरी नहीं हैं।

रूपर्ट मर्डोक: स्टार जैसे विशाल चैनल को चलाने वाले रूपर्ट मडोक का कहना है कि उन्हें कंप्टीशन करना पसंद है और वो हमेशा जीतना चाहते हैं।
2016 में इन भारतीय दुल्हनों ने पेश की मिसाल

डोनाल्ड ट्रम्प: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो विवादों के लिए जाने जाते हैं पर उनके सफलता के मंत्र नजरअंदाज करने लायक नहीं हैं। वे कहते हैं कि जीतने के लिए आपको पता होना चाहिए कि बस कहां कहना है। कई बार आप मैदान छोड़ कर चल देते हैं और उसकी तरफ मुड़ जाते हैं जो ज्यादा फलदायी होता है।

मुकेश अंबानी: भारत केसबसे अमीर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी का कहना है कि उनका विश्वास है कि निरंतर विकास करना ही हमारा मूलभूत अधिकार है और आगे बढ़ने के लिए हमें विकास का प्रयास करते रहना चाहिए।

मार्क जकरबर्ग: फेसबुक जैसी सोशल साइट को शुरू करके उसे इतनी पाप्युलर और कामयाब बनाने वाले मार्क जकरबर्ग का सक्सेसमंत्र एकदम सीधा है। उनका मानना है कि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और इस दुनिया में खतरा उठाने का इरादा ही इंसान को नाकामयाब बनाने की गारंटी है।
11 दिन का बच्चा खोने वाली इस मां ने दूसरे नवजातों का पेट भरकर पाया सुकून

लक्ष्मी मित्तल: एक सम्पन्न और कामयाब व्यवसायी लक्ष्मी मित्तल वर्ड में स्टील किंग के नाम से जाने जाते हैं। इनका विश्वास है कि इस दुनिया में हर कोई आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करना है। ऐसे में अगर आप में बाकियों से ज्यादा परिश्रम करने की क्षमता है, और आप अपने लक्ष्य के लिए खुद को पूरी तरह झोंक देने के लिए तैयार हैं, तभी आप सफल होने के बारे में सोच सकते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth