डोनाल्‍ड ट्रंप कभी राष्‍ट्रपति नहीं बनना चाहते थे। अमेरिकी पत्रकार माइकल वॉल्‍फ ने वर्तमान अमेरिकी राष्‍ट्रपति के बारे में चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं। हालांकि व्‍हाइट हाउस उनके किसी भी दावे से इत्‍तेफाक नहीं रखता और उसने उनकी किताब को छूठ का पुलिंदा बता दिया। आइए जानते हैं माइकल ने अपनी किताब 'फायर एंड फरी : इनसाइट द ट्रंप व्‍हाइट हाउस' में ट्रंप के बारे में क्‍या सीक्रेट बताए हैं। उनका दावा है कि उन्‍होंने यह किताब 18 महीने तक राष्‍ट्रपति और उनके सीनियर कर्मचारियों से बातचीत के आधार पर लिखी है।


1- हार मान पुरानी जिंदगी में लौटने की थी प्लानिंगडोनाल्ड ट्रंप को अंदेशा था कि वे अपने प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से कभी जीत नहीं सकते। अगस्त में जब वे 12 प्वाइंट से हिलेरी से पीछे चल रहे थे तो उन्होंने हार मान कर अपनी पुरानी जिंदगी में लौट जाने का मन बना लिया था। तभी राइट विंग बिलेनियर रॉबर्ट मर्सर ने कैंपन के जरिए बढ़त बनाने के लिए 5 बिलियन डॉलर का प्लान पेश किया। मर्सर और उनकी बेटी के प्लान समझाने पर ट्रंप मना नहीं कर सके और अंतत: मैदान मार ही लिया।आतंकी हमला नाकाम करने में मदद करने पर पुतिन ने किया डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा3- ट्रंप के सहयोगी उनकी विदेश नीति पर समझ से हैरान


ट्रंप की सरकारी और विदेश नीति पर समझ को लेकर उनके सहयोगी ही हैरान थे। इनमें रूपर्ट मर्डोक भी शामिल थे और उन्होंने एक बार तो आवेश में आकर ट्रंप को बेवकूफ तक कह दिया था। एच1बी वीजा को लेकर मर्डोक ने ट्रंप को सलाह दी थी। उनका कहना था कि इस वीजा पॉलिसी में लिबरल होने के मतलब इमिग्रेंट्स और मैक्सिको बॉर्डर पर किए वादे के खिलाफ जाना। उनकी सलाह का ट्रंप पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, 'हम देख लेंगे'।बेहद खूबसूरत है डोनाल्ड ट्रंप की बेटी, भारत आई इवांका के बारे में ये 5 बातें हर भारतीय को जानना जरूरी5- ट्रंप अपने बेडरूम को बनाया यह सब करने का कमराट्रंप अपने बिस्तर में शाम 6 बजते ही ही घुसने की तैयारी शुरू कर देते हैं। वे अपने कमरे को टीवी देखने के कमरे के रूप में तब्दील करवा चुके हैं। उन्हें रात में डिनर की बजाए बिस्तर में ही चीज बर्गर खाना ज्यादा पसंद है। रात में वे अपने बिस्तर में टीवी देखते हुए चीज बर्गर खाना ज्यादा पसंद करते हैं। इस दौरान वे अपने दोस्तों और करीबियों को फोन भी करते हैं। उन्हें जहर देने का डर सताता रहता है इसलिए वे अपना खाना मैकडोनाल्ड से ही मंगाना पसंद करते हैं।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भारतीयों को जापानियों से ज्यादा भरोसा7- व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा लेखक कभी मिले ही नहीं

किताब को झूठ का पुलिंदा बताते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि सारे तथ्य लोगों के हवाले से भ्रमक तौर पर लिखे गए हैं। उन लोगों की व्हाइट हाउस तक कोई पहुंच नहीं रही है। उन्होंने अपनी एक नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लेखक कभी भी राष्ट्रपति के साथ नहीं बैठे हैं। किताब को लेकर उनकी व्हाइट हाउस तक कभी कोई पहुंच नहीं रही।ट्रंप से पहले इन अमेरिकी राष्ट्रपतियों को मिल चुकी है मौत की धमकी

Posted By: Satyendra Kumar Singh