दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'सूरमा' शुक्रवार को रिलीज होते ही कमाई की रफ्तार में काफी धीमी दिखी। पर अगले दो दिन इसने अपनी रफ्तार में तेजी दिखाते हुए अब तक का टोटल कलेक्शन अच्छा खासा कर लिया है। यहां जानें 'सूरमा' और 'संजू' में से ये वीकेंड किसका रहा...


सूरमा का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शनकानपुर। शाद अली के निर्देशन में बनी दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'सूरमा' ने इसी शुक्रवार थियेटर्स में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। शुरु में 'सूरमा' की बॉक्स ऑफिस रफ्तार काफी धीमी लगी। वहीं बाद में इसने तेजी दिखाते हुए सिर्फ तीन दिन में ही अच्छा कलेक्शन कर लिया है। शुक्रवार को फिल्म ने रिलीज के साथ अपना बॉक्स ऑफिस खाता 3.20 करोड़ रुपये से खोला। वहीं दूसरे दिन शनिवार को इसने 5.05 करोड़ रुपये का कारोबार कर 'संजू' को कड़ी टक्कर दी। इसके बाद रविवार के दिन फिल्म ने 5.60 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिला कर महज तीन दिनों में फिल्म ने 13.85 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कारोबार किया। मालूम हो कि 'संजू' का ये तीसरा वीकेंड था और 'सूरमा' का पहला। सूरमा ने संजू को इस तरह दी टक्कर


'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते भी कमाई के मामले में अपना दबदबा बरकरार रखा। 'संजू' के बेहतरीन बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस का 'सूरमा' के कलेक्शन पर बुरा असर पड़ रहा है। 'संजू' ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.42 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.75 करोड़ रुपये और रविवार को 9.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'संजू' ने इस वीकेंड टोटल 21.46 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है और इसी के साथ अब तक 316.64 करोड़ रुपये का आंकडा़ पार कर लिया है। इस वीकेंड जहां 'सूरमा' ने केवल 13.85 करोड़ रुपये कमाए वहीं 'संजू' ने 21.46 करोड़ रुपये अपने नाम किए। इन आंकडो़ को देख कर तो यही लग रहा है कि 'संजू' ने सूरमा को मौका ही नहीं दिया कि वो फैंस पर अपना रंग जमा सके। फिर भी यही कहा जा रहा है कि 'सूरमा' ने 'संजू' को बराबरी की टक्कर दी। संजू ने तोड़े इन तीन बडी़ फिल्मों के रिकॉर्ड

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' के बॉक्स ऑफिस रिलीज के बाद उसके अलग ही जलवे देखने को मिले हैं। फिल्म ने रिलीज के बाद लगभग हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया ही है। 'संजू' ने हाल ही में 300 क्लब में शामिल होने के बाद इंडियन सिनेमा की तीन बडी़ फिल्मों के रिकॉर्ड पर अपना नाम रोशन किया है। दरअसल सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'टाइगर जिंदा है' के साथ आमिर खान की फिल्म 'पीके' के लाइफ टाइम कलेक्शन को महज तीन हफ्तों में 'संजू' ने मात दे दी है।'सूरमा' की धीमी रफ्तार तो 'संजू' 300 करोड़ पार, अब तक की कमाई जान हो जाएंगे हैरानSoorma Movie Review: दिलजीत दोसांझ ने बुलंद हौसलों से जीती इश्क और हॉकी की जंग

Posted By: Vandana Sharma