एक्टर जिम्मी शेरगिल का कहना है कि अपने 20 साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने एक चीज सीखी कि कैमरे के फ्रेम से बाहर आते ही कैरेक्टर से बाहर आ जाना है। अपने रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बातें कीं।

'मैं हर वक्त एक ही कैरेक्टर में नहीं जी सकता'
features@inext.co.in
KANPUR : अपनी एक्टिंग स्किल्स के बारे में बात करते हुए जिम्मी कहते हैं कि वो ऐसे एक्टर हैं जिसका कोई पर्टिकुलर मेथड नहीं है। जिम्मी का कहना है, 'मैं खुद को मेथड एक्टर नहीं कहूंगा। मेथड एक्टिंग एक डीप कॉन्सेप्ट है क्योंकि आपको लगातार एक ही कैरेक्टर की तरह रहना होता है। उसकी तरह चलना होता है, उसकी तरह बातें करनी होती हैं और जब तक फिल्म की शूटिंग चल रही हो, उसी की तरह बिहेव करना होता है। मैं हर वक्त अपने कैरेक्टर को नहीं जी सकता, न उसमें सांस ले सकता हूं। लेकिन जब तक शूटिंग चलती है, हमें अपना काम सिंसिएरिटी और ऑनेस्टी के साथ करना होता है। मैंने ये सीखा ही नहीं। जब ब्रेक होता है तो मैं कॉस्ट्यूम के बाहर होता हूं और कैरेक्अर के बाहर होता हूं।'

peace !!!

A post shared by Jimmy Sheirgill (@jimmysheirgill) on Jan 13, 2016 at 5:57am PST


फिल्मी करियर को लेकर लिया ये फैसला
'माचिस', 'मोहब्बतें', 'मेरे यार की शादी है', 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्में करने वाले जिम्मी कहते हैं कि कम प्रॉमिनेंट रोल्स लेने के अपने डिसीजन को उन्होंने फिर से कंसीडर किया। वो कहते हैं, 'मुझे पता था कि मुझे कुछ और करना है और तभी मैंने 'हासिल', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'अ वेडनेसडे', यहां और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्में कीं। लेकिन इस तरह की फिल्में करते वक्त एक प्वॉइंट ऐसा भी आया कि जब मैं इनसिक्योर फील करने लगा था। लेकिन अब जब मैं 10-15 साल पहले देखता हूं तो मैं अपने डिसीजन को लेकर खुशी महसूस करता हूं।'

Keep smiling and sport a beard or sport a beard and keep smiling..🙏😀👍keep smiling anyway

A post shared by Jimmy Sheirgill (@jimmysheirgill) on Jun 14, 2015 at 2:11pm PDT


विलेन के रोल से मिली नई पहचान
इस साल जिम्मी फिल्म 'मुक्काबाज' में भी नजर आए जहां उनके कैरेक्टर को काफी एप्रिशिएट किया गया। वो कहते हैं कि उन्होंने एकलव्य और 'साहब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों में ग्रे कैरेक्टर प्ले किए हैं और ऑडियंस ने उन्हें ऐसे रोल्स में काफी पसंद भी किया। जिम्मी ने कहा, 'मैंने पहले भी निगेटिव रोल्स प्ले किए थे लेकिन इस तरह का हार्ड-हिटिंग रोल पहले नहीं किया था। और मैं खुश हूं इस रोल को लेकर।' जिम्मी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म है 'फेमस' जो चंबल जैसी जगह पर सेट है। इस फिल्म में वो एक सीधे-सादे इंसान का रोल प्ले कर रहे हैं जो प्यार और लीडरशिप को पाना चाहता है।

#TanuwedsManuReturns #Jimmysheirgill #Kangana #Madhavan in Cinemas Worldwide

A post shared by Jimmy Sheirgill (@jimmysheirgill) on May 25, 2015 at 7:28am PDT


डर लगता है कहीं करोड़पति न बन जाऊं
जिमी शेरगिल को हाई लाइट करता है फगली का ट्रेलर

 

 

 

Posted By: Vandana Sharma