पूरे देश में सांसदों और उनके परिवार व रिश्तेदारों से अधिक टूर यूपी के विधायक और उनके परिवार करते हैं। जानें हर साल यूपी के ये विधायक कितने करोड़ रुपये सिर्फ रेल यात्रा में ही खर्च कर देते हैं।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : देशभर के सांसदों व उनके रिश्तेदारों से अधिक यूपी के विधायक व उनकी फैमिली रेल यात्रा करती है, जिसका पैसा हमारी सरकार देती है। लखनऊ के डाॅ. नीरज कुमार मिश्रा की ओर से आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में ये जानकारी दिल्ली स्थित नार्दन रेलवे ने दी है। पिछले करीब पांच वर्षों में यूपी के विधायकों ने सरकारी धन से करीब 69 करोड़ की रेल यात्रा की है।सरकारी धन विधायक के परिवार का सफर
आरटीआई में दी गई जानकारी के अनुसार, यह यात्रा लोकसभा सांसदों, राज्यसभा सांसदों और यूपी के विधायकों, उनके परिवारों और साथियों ने की है। जिसके लिए केंद्र व यूपी सरकार ने रेलवे को पेमेंट किया है। रेलवे ने कहा है कि यूपी के विधायकों को रेल टिकट कूपन उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनसे वे टिकट बुक करते हैं। बुकिंग अमाउंट को बाद में सरकार डिमांड ड्राफ्ट या चेक से भुगतान करती है। कलकुलेटर में नहीं आती संख्या


आरटीआई के तहत जानकारी मांगने वाले डाॅ. नीरज कुमार मिश्रा का कहना है कि सांसदों व विधायकों द्वारा रेल यात्रा के नाम पर किया जाने वाला खर्च इतना अधिक है कि इतनी संख्या कलकुलेटर में भी नहीं आती है। पिछले पांच वर्ष में यूपी के विधायकों ने करीब 70 करोड़ और सांसदों ने करीब 51 करोड़ की रेल यात्रा की है। इसका असर आम जनता पर पड़ता है और जनता से टैक्स अधिक वसूला जाता है।यूपी के विधायक जी ने किया सफर 2013-14--- 14 करोड़2014-15--- 13 करोड़2015-16--- 16 करोड़2016-17---17 करोड़2017-अब तक-- 9 करोड़ कुल-- 69 करोड़ लोकसभा सांसदों का रेल किराए में खर्चवर्ष-- लोकसभा सांसद2013-14-11,08,80,0002014-15-7,16,80,0002015-16-11,12,10,0002016-17-10,85,20,0002017-अब तक-10,71,10,000कुल--50,94,00,000 करोड़ राज्यसभा सांसदों का रेल किराए में खर्चवर्ष-- लोक सभा सांसद-राज्यसभा सांसद2013-14-549,70,002014-15-325,50,0002015-16-4,99,60,0002016-17-5,80,91,0002017-अब तक-5,45,70,100कुल--25,01,41,100 करोड़ पब्लिक से एक-एक चीज का हिसाब लिया जाता है जबकि सांसद, विधायक जनता के टैक्स के पैसे को इस प्रकार से बर्बाद कर रहे हैं। यह सिर्फ रेलवे का डाटा है, अभी प्लेन और कार का खर्च सामने आया तो वह भी कई गुना अधिक होगा। - डाॅ. नीरज कुमार मिश्रा, लखनऊछठ पूजा : घाटों के बारे में बताएगा ये एप, हेल्प के लिए कर सकेंगे ये सब भी सर्चकर्नाटक में आज टीपू सुल्तान जयंती पर विरोध प्रदर्शन जारी, दो शहरों में धारा 144 लागू

Posted By: Vandana Sharma