PATNA : पटना म्यूजियम अपनी धरोहरों के लिए फेमस रहा है. मॉडर्नाइजेशन की छाप इस पर भी है और हमेशा ही यहां कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश होती है. नया प्रयास बिना गाइड के म्यूजियम दर्शन का है जो ऑडियो टूअर सिस्टम से पॉसिबल होगा.


पटना म्यूजियम में अब विजिटर्स के नॉलेज बढ़ाने और वहां की धरोहरों में इंटरेस्ट जगाने के लिए ऑडियो टूअर सिस्टम लगाने की तैयारी है। ऑडियो टूअर सिस्टम के जरिए विजिटर्स बिना गाइड के ही म्यूजियम के बारे में सबकुछ जान सकेंगे। आपके मांगने पर हेड फोन के साथ एक मशीन दी जाएगी। इसे किसी भी चीज के पास ले जाकर उसपर लिखा नम्बर मशीन में पुश करना है और फिर सारी जानकारी विजिटर्स के सिस्टम पर प्ले हो जाएगी। फिलहाल ऑडियो सिस्टम के लिए एंट्री फी वगैरह डिसाइड नहीं की गई है। गाइड की पोस्ट अब तक खाली


म्यूजियम में डेली करीब 500 लोग विजिट करते हैं, पर उन्हें वहां की जानकारी देने के लिए एक भी गाइड नहीं है। पिछले कुछ महीनों से म्यूजियम में गाइड की पोस्ट खाली है। किसी वीआईपी के आने पर गैलरी असिस्टेंट ही गाइड का काम कर लेते हैं। ऑडियो टूअर सिस्टम स्टार्ट करने की प्लानिंग नई नहीं है। पहले जब इसके लिए टेंडर किया गया था, तो सिर्फ एक ही आस्ट्रेलियन बेस्ड नैरोकास्टर कंपनी ने टेंडर भरा था। हालांकि इस कंपनी ने इसके 18 लाख रुपए की डिमांड की थी, जो  म्यूजियम के बजट से बाहर था। कुछ दिनों में हो जाएगा शुरू

म्यूजियम के डायरेक्टर डा। जेपीएन सिंह ने बताया कि इस फील्ड में नैरोकास्टर कंपनी की मोनोपोली है, हमने मुम्बई के छत्रपति शिवाजी म्यूजियम के अथॉरिटी से बात की है। उन्होंने कम खर्च में यह सिस्टम पटना में भी लागू करने के उपाय बताए हैं। मैंने नैरोकास्टर कंपनी के बिजनेस एसोसिएट रीना से बात की, तो उनका कहना है कि मुम्बई और दिल्ली में म्यूजियम विजिटर्स की पेइंग कैपिसिटी यहां की अपेक्षा बहुत ज्यादा है, इसलिए वहां सिर्फ रेवन्यू शेयरिंग की शर्त पर वे काम कर रहे हैं। यहां रेवन्यू शेयरिंग के अलावे सिस्टम लगाने के लिए 4 लाख रुपए पे करने होंगे। हम नेक्स्ट फाइनेंशिएल इयर में इसे लागू कर पाएंगे। क्या दिखेगा लेजर शो में- राजधानी के बनने की हिस्ट्री- किंग अशोका और मौर्य एम्पायर की कहानी- स्टेट का बुद्धिस्ट कनेक्शन- पाटलिपुत्रा नाम होने का रीजन- मॉडर्न पटना की ग्लोरी - बिहार के फेमस नेशनल पर्सनैलिटी डॉ। राजेन्द्र प्रसाद व जयप्रकाश नारायण का लाइफ स्केच।

Posted By: Inextlive