JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) व प्रजापति ब्रह्माकुमारीज की शिक्षा विंग के बीच नैतिक शिक्षा को लेकर समझौता पत्र पर शनिवार को हस्ताक्षर चाईबासा स्थित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में हुआ. इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में योगा एवं अध्यात्म से संबंधित विषयों की पढ़ाई प्रथम चरण पर जिला स्तर पर शुरू किया जाएगा. इससे छात्र-छात्राएं योग एवं अध्यात्म का फायदा उठा सकें.

इस अवसर पर प्रजापति ब्रह्माकुमारीज एजुकेशन विंग की ओर से राजयोगी डॉ. मृत्युंजय, राजयोगिनी अंजू, राजयोगि पांडयामणि के अलावा विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रोफेसर डॉ. शुक्ला माहांती, कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह, वित्त सलाहकार मधुसूदन, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, रूसा समन्यवयक एके उपाध्याय, उप कुलसचिव मंगलेश्वर भगत उपस्थित थे. समझौता से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में राजयोगी डॉ. मृत्युंजय ने कुलपति को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर केयू वीसी डॉ. माहांती ने कहा कि यह कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए एतिहासिक दिन है. उन्होंने कार्स के महत्व पर प्रकाश डाला.

ये कोर्स होंगे शुरू

पीजी डिप्लोमा इन योगा एंड वैल्यू एजुकेशन, पीजी डिप्लोमा इन काउंसेलिंग एंड स्पीरिच्यूल हेल्थ, पीजी डिप्लोमा इन वैल्यू इन हेल्थ केयर, पीजी डिप्लोमा इन वैल्यू एजुकेशन एंड स्पिीरिच्यूलिटी, सर्टिफिकेट कोर्स इन लिविंग वैल्यूज, सर्टिफिकेट कोर्स नइ बेसिक राजयोगा मेडिटेशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन लाइफ स्टाइल फॉर होलिस्टिक हेल्थ, सर्टिफिकेट कोर्स इन स्ट्रेस एंड एंगर फ्री लिविंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन होलिस्टिक एजिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पीरिच्यूल काउंसलिंग.

Posted By: Kishor Kumar