-टाटा स्टील की ओर से किया गया आयोजन

-विभिन्न फील्ड की कई फेमस हस्तियां हुईं शामिल

-एजुकेशन, म्यूजिक व फिल्म जैसे टॉपिक पर आयोजित हुआ डिस्कशन

-पांच दिनों तक चला प्रोग्राम

JAMSHEDPUR : टाटा स्टील द्वारा कोलकाता में आयोजित लिटरेरी मीट (साहित्य सम्मेलन) का समापन हो गया। पांच दिनों तक चले लिटरेरी मीट में काफी संख्या में साहित्य प्रेमी शामिल हुए, जिन्होंने एजुकेशन, म्यूजिक व फिल्म जैसे टॉपिक पर आयोजित डिस्कशन में पार्टिसिपेट किया। लिटरेरी मीट का इनॉगरेशन वेस्ट बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर राइटर रस्किन बांड, टाटा स्टील के ग्रुप एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर (कॉरपोरेट एंड फायनांस) कौशिक चटर्जी के अलावा अन्य प्रेजेंट थे। इस मीट में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी शामिल हुए।

अगले साल और बड़े पैमाने पर होगा आयोजन

लिटरेरी मीट के कान्क्लूडिंग सेशन में राइटर अमिताभ घोष और थियेटर आर्टिस्ट राहुल बोस के बीच हुई बातीचत काफी अट्रैक्टिव व इंट्रेस्टिंग रही। इस सेशन की शुरुआत टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस) आनंद सेन ने की। उन्होंने कहा कि लिटरेरी मीट के जरिए विचारों के आदान-प्रदान का बेहतर मौका मिला। उन्होंने कहा कि सभी यहां से स्वीट मेमोरी के साथ ही रीडिंग टेंडेंसी लेकर लौटेंगे। आनंद सेन ने कहा कि नेक्स्ट इयर इसे और भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।

मैन ऑफ मेटल की हुई प्रस्तुति

लिटरेरी मीट में टाटा स्टील द्वारा एक स्पेशल सेशन 'मैन ऑफ मेटल' की प्रस्तुति की गई। इसके जरिए कॉरपोरेट इंडिया से संबंधित रूसी मोदी के विजन और उनके विचारों की प्रस्तुति की गई। इस लिटरेरी मीट में एलिएट आर्मेल, रुद्रांशु मुखर्जी, डॉ अभिजीत विनायक बनर्जी, शाश्वत चटर्जी, अबीर चटर्जी, शुभा मुद्गल, दमन सिंह, शबाना आजमी, जया बच्चन, जावेद अख्तर सहित अन्य शामिल हुए।

Posted By: Inextlive