कोटक महिंद्रा बैंक ने आज आईएनजी वैश्‍य बैंक का अधिग्रहण करने की सूचना दी. इस अधिग्रहण के बाद आईएनजी वैश्‍य के ग्राहकों को कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा बैंकिंग सेवाएं प्रोवाइड कराई जाएंगी. इंडियन बैंकिंग इंडस्‍ट्री में यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है.


अब आईएनजी वैश्य बनेगा कोटक महिंद्रा बैंककोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और एमडी उदय सुरेश कोटक ने एक प्रेसवार्ता में बताया,‘‘कोटक महिंद्रा बैंक, आईएनजी वैश्य बैंक तथा कुल मिलाकर देश के वित्तीय क्षेत्र के लिये एक बड़ा अवसर है. हम साथ होने को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं.’’ गौरतलब है कि कोटक ने इस सौदे को शेयरों के जरिए पूरा जाएगा. इस सौदे में कोटक के प्रति शेयर का मूल्य 1119 रुपये और आईएनजी वैश्य के प्रति शेयर का मूल्य 790 रुपये तय किया गया है. इसके साथ ही जिन ग्राहकों के पास आईएनजी वैश्य के 1000 शेयर होंगे उन लोगों को कोटक के 725 शेयर मिलेंगे. इस तरह से आईएनजी वैश्य की कीमत 15033 रुपये तय हुई. कम होगी कोटक प्रवर्तकों की हिस्सेदारी
इस विलय के बाद कोटक महिंद्रा बैंक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी पहले से कम हो गई है. इस विलय से पहले कोटक प्रवर्तकों के पास कोटक महिंद्रा बैंक के 40.12 परसेंट शेयर थे. लेकिन विलय के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर्स के पास 34 परसेंट शेयर हो गए हैं. इसके साथ ही आईएनजी वैश्य के प्रवर्तकों को नए कोटक में 6.5 परसेंट हिस्सेदारी मिली है. नई कंपनी में हिस्सेदारी के मुद्दे पर उदय सुरेश कोटक ने कहा कि आरबीआई के नियमों के तहत दिसंबर 2016 तक कोटक को बैंक में अपनी हिस्सेदारी 30 प्रतिशत तक लानी है. इस समय कोटक बैंक में आईएनजी दूसरा सबसे बड़ा हिस्सेदार है. ग्राहकों के लिए क्या नुकसान क्या फायदाइस विलय के बाद आईएनजी बैंकों की ब्रांचेज कोटक बैंको की ब्रांचों में तब्दील हो जाएगीं. इसके साथ ही आईएनजी के 10 हजार इंप्लॉईज कोटक बैंक के कर्मचारी होंगे. इसके साथ ही नई बैंक में 1214 ब्रांचेज के साथ 1794 एटीएम होंगे. अगर बात करें ब्याज दरों कि तो आईएनजी वैश्य अपने ग्राहकों को 94 से 364 दिनों के टर्म डिपोजिट करने पर 8.80 परसेंट का ब्याज देता था. लेकिन नई बैंक में 271 दिनों से 363 दिनों के टर्म डिपोजिट पर 8.75% इंटरेस्ट मिलता है. इसके साथ ही 364 दिनों के टर्म डिपोजिट में 8.90% की दर से ब्याज मिलता है वहीं आईएनजी वैश्य बैंक में 365 दिनों के टर्म डिपोजिट पर 9% की दर से ब्याज मिलेगा. 

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra