चांदी के हौदे पर सवार होकर निकले कृष्ण-बलदाऊ, पुष्प वर्षा से किया स्वागत

ALLAHABAD: कृष्णानगर कीडगंज एरिया में पूरी भव्यता के बीच सोमवार को आयोजित दधिकांदो मेला के साथ ही शहर में नौ सितम्बर से चले आ रहे मेला का आकर्षण समाप्त हो गया। परंपरागत तरीके से चांदी के हौदे पर सवार होकर कृष्ण-बलदाऊ निकले तो एरिया में हर तरफ मौजूद बड़े-बुजुर्गो व महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कृष्णानगर की सड़क की दोनों पटरियों पर खड़े लोगों ने हाथ जोड़कर दर्शन किया।

मेयर ने उतारी आरती

कृष्णानगर कीडगंज एरिया के दधिकांदो मेला का श्रीगणेश हरिहर बाबा मंदिर में हुआ। मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ। नरेन्द्र कुमार सिंह गौर व दल संरक्षक गणेश केसरवानी ने कृष्ण-बलदाऊ का पूजन कर आरती उतारी। दल में शामिल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, राधा की चांदी की चौकी व कंस वध जैसी झांकियां हर किसी को आकर्षित करती रहीं। इस मौके पर लल्लन जायसवाल, अमर वैश्य मुन्ना भईया, अजय जयसवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive