जल्‍दी ही दिखाई देगा शुद्ध भारतीय विचार पर बना हुआ श्री कृष्‍ण से प्रभावित थीम पार्क। इस थीम पार्क का र्निमाण डिज्‍नीलैंड की तर्ज पर मथुरा में किया जायेगा जो कृष्‍ण जी जन्‍मभूमि भी है।


अटका हुआ था प्रोजेक्ट काफी समय से विचाराधीन और उत्तर प्रदेश की पिछली सरकार के दौरान ही जमीन के आवंटन के बावजूद रुका हुआ मथुरा का कृष्णा थीम पार्क का कार्य जल्दी शुरू होने की संभावना है। इस योजना की शुरूआत साल 2015 में ही हो गयी थी जब मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादवसे मिली थीं। इस योजना को स्वीकृति देते हुए अखिलेश ने इस कार्य के लिए भूमि का चयन करने की व्यवस्था करने के आदेश भी दिए थे। हेमा इस स्थान को अपने गोद लिए गांव रावल के पास बनवाने की इच्छुक हैं। बहरहाल अब इस योजना पर आगे की कार्यवाही शुरू हो गयी है। आईआईटी की काउंसलिंग और एडमिशन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोकभगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित होगा
ये पार्क श्री कृष्ण की जीवन लीला और उनके बाल्य काल की कहानियों पर आधारित होगा। ये थीम पार्क विदेशी डिज्नीलैंड पार्क की तर्ज बनाने की बात कही जा रही है। ये पार्क वर्ल्ड बैंक की सहायता से बनाने की योजना है। इसके लिए मुख्य सचिव राजीव कुमार ने वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ बैठक भी की है। इसके साथ्ज्ञ ही मथुरा और उसके आसपास के कई इलाकों का भी कायाकल्प करने की योजना बनाई जा रही है। जिसमें परिक्रमा मार्ग और घाटों का विकास भी शामिल है। फिजूल की याचिका दायर करने वालों की अब खैर नहींशुरू हुई तैयारीराज्य सरकार मथुरा में डिजनीलैंड की तर्ज पर कृष्णा डिजनीलैंड बनाने की तैयारी में है। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ बैठक में उन्होंने पर्यटन विभाग को आगामी दिसंबर माह तक प्रथम चरण और दिसंबर, 2018 तक द्वितीय चरण के तहत आने वाली योजनाओं को टाइमलाइन के मुताबिक पूरा करने को कहा। साथ ही गढ़मुक्तेश्वर में ब्रज घाट के पर्यटन विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कराने के भी निर्देश दिये. वहीं आगरा में ताजमहल एवं आगरा फोर्ट के मध्य वाकलेटर का संचालन तत्काल शुरू करने को कहा। सोशल मीडिया पर किया था कमेंट, पत्रकार को किया गिरफ्तार

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth