- इस्कॉन हरे कृष्ण उत्सव में खूब थिरके विदेशी श्रद्धालु

- भैंसाली ग्राउंड में की गई कार्यक्रम की शुरुआत

MEERUT : विदेशी भक्तों ने मनमोहक भजन कीर्तन किया तो पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु मस्ती में झूमने लगे। मौका था इस्कॉन द्वारा भैंसाली ग्राउंड में आयोजित हरे कृष्ण उत्सव का। इस दौरान भव्य स्टेज भगवान जगन्नाथ, भाई बलेदव और बहन सुभद्रा को विराजमान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट एवं विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी ओमप्रकाश ने भगवान की आरती की। जिसके यदु होटल वाले देवेश नारायण स्वामी ने दीप प्रज्जवलित किया। जिसके बाद वृंदावन से आए ब्रजवधु कीर्तन बैंड के विदेशी भक्तों ने आकर्षक प्रस्तुती दी। वहीं, अमेरिका की गोरामणी द्वारा गाए गए भजन राधा रानी के चरण पर भक्तों ने खूब डांस किया। उसके बाद कनाडा से आए अक्रूर प्रभु ने अपने प्रवचन में भगवान व जीव का क्या संबंध है बताया। उन्होंने बताया कि भौतिक जगत के जो संबंध कुछ समय तक है, पर जीव का जो भगवान से संबंध है वो शाश्वत है। इस कार्यक्रम में मुख्य संयोजक डॉ। रामकुमार गुप्ता, राहुल गुप्ता एवं वीके सक्सेना और रमेश चंद गुप्ता ने कृष्ण महामंत्र का उद्घोष किया। कार्यक्रम में अमित ओबराय, रूपवान दास, अरविंद अग्रवाल, रूपनारायण महेश्वरी, नन्द किशोरी, अरविंद गुप्ता, सतेंद्र रस्तोगी, सोनू यादव, राहुल मित्तल, रामकुमार शर्मा, हर्षित गुप्ता, द्वारकावासी दास, श्चीचंद्रगौर दास, वैष्णवभक्त दास, नितिन कौशिक आदि का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive