-डांस एकादमी खोलना है लक्ष्य

GHATSHILA : जादूगोड़ा की बेटी एवं एमए एकोनोमिक्स की छात्रा कृतिका बलदेव नाग ने जमशेदपुर में हुए इंटर कालेज टेलेंट हंट जिसमें है दम मंच देंगे हम का आयोजन एक्सएलआरआई आड़ोटोरियम में हुआ जिसमें ग्रांड फिनाले में पहुंचकर कृतिका विजेता बनी। इस प्रतियोगिता का आयोजन एस इंटरटेनमेंट द्वारा किया गया। विजेता बनने के बाद उसने कहा कि बचपन से ही डांस का शौक है। अपने स्कूल में भी टॉपर रही। जादूगोड़ा के डांस में टलैंटेड बच्चों के लिए डांस एकादमी खोलना एवं कोरियोग्राफर बनना चाहते है। उनके गुरु जिसने बचपन मे डांस सिखाया यूसिल के जीएम एससी भोमिक की धर्मपत्‍‌नी रही है एवं मेरी प्रेरणा श्रोत मेरी मां प्रमिला एवं मेरी मासी है। हमें अल्का मेम एवं कोरियोग्राफर सागीर ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। हमलोगों ने राकेश के रोकर्स ग्रुप में डांस किये। जादूगोड़ा के आदिति दे ने भी डांस प्रतियोगिता जीतकर जादूगोड़ा का नाम रोशन किया था।

------------

सोमवार को तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

- मौसम विभाग ने दी चेतावनी

JAMSHEDPUR: सोमवार को तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार संडे की देर रात में ही बारिश हो सकती है। इसके साथ ही सोमवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। संडे को शहर का तापमान फ्8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार म् अप्रैल को बारिश होगी, जबकि 7 अप्रैल को तेज आंधी-तूफान चलने की संभावना जतायी गई है। 8 अप्रैल से तेज गर्मी लोगों को परेशान करेगी।

Posted By: Inextlive